🔳 मिनी स्टेडियम बेतालघाट में होंगे मुकाबले
🔳 जनपद के आठ ब्लॉकों की टीमें प्रतिस्पर्धा में करेंगी प्रतिभाग
🔳 बालक व बालिका वर्ग के विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
🔳 सफल आयोजन को शिक्षकों को सौंपी गई जिम्मेदारी
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

जीआइसी बेतालघाट में हुई बैठक में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता पर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रतियोगिता की सफलता को शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई। तय हुआ की प्रतियोगिता में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। प्रतियोगिता में जनपद के आठ ब्लॉकों की टीमें हिस्सा लेंगी।
मिनी स्टेडियम बेतालघाट में होने वाली जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए जीआइसी सभागार में शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक खेल समन्वयक केडी सिंह ने की। ब्लॉक खेल समन्वयक ने बैठक में मौजूद खेल प्रशिक्षकों व शिक्षकों को प्रतियोगिता की सफलता को जुटने का आह्वान किया। कहा की यह बेहद गर्व की बात है की जिलास्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी का जिम्मा बेतालघाट को मिला है। प्रतियोगिता में रामगढ़, भीमताल, हल्द्वानी, ओखलकाडा, बेतालघाट, रामनगर, ओखलकाडा, धारी ब्लाक की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता बालक व बालिका वर्ग में अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्ग के बीच खेली जाएगी। 21 को बालक व 22 सितंबर को बालिका वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। बैठक में प्रतियोगिता की सफलता के लिए शिक्षकों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई। 21 सितंबर से शूरु होने वाली प्रतियोगिता के लिए तैयारी में जुटने की अपील की गई। इस दौरान प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी, भारती आर्या, गिरीश देवराडी, कविता परिहार, मोहन लाल, दुष्यंत नेगी, सत्यमेव, राजकुमार भंडारी, राजपाल सिंह विपिन चंद्र रैखाडी आदि मौजूद रहे‌।