🔳विवाद के बीच आरटीआई कार्यकर्ता ने लगाया बदसलूकी का आरोप
🔳खैरना चौकी परिसर में गहमागहमी का माहौल
🔳दोनों पक्षों को पुलिस ने कराया शांत, आपस में हुआ समझौता
🔳चौकी प्रभारी ने आरटीआई कार्यकर्ता के बदसलूकी के आरोप नकारे
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

खैरना बाजार क्षेत्र में हुआ विवाद चौकी तक पहुंच गया। मामले के तूल पकड़ने से चौकी में भीड़ जुट गई। चौकी परिसर में गहमागहमी के बीच दोनों पक्षों में बामुश्किल समझौता हुआ। आरटीआई कार्यकर्ता ने चौकी परिसर में एक पक्ष के साथ आए लोगों पर बदसलूकी व गाली गलौज का आरोप लगाया। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार चौकी परिसर में गाली गलौज नहीं हुई है। साफ कहा की शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को स्थानीय व्यापारी पुष्कर पनौरा व बीडीसी विनोद ढौंडियाल एक दूसरे की शिकायत लेकर खैरना चौकी पहुंचे। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। हंगामें की सूचना पर चौकी में भीड़ जुट गई। मामला के तूल पकड़ने पर दोनों पक्षों से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंचे। आरोप प्रत्यारोप के बीच बहस होने लगी। चौकी प्रभारी ने दोनो पक्षो को शांत किया। कुछ देर बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। सूचना पर आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा भी चौकी पहुंच गए। आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह ने आरोप लगाया की चौकी परिसर में कुछ लोगों ने उनके साथ अभद्रता की। गाली गलौज भी की गई बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। आरटीआई कार्यकर्ता ने अपनी जिंदगी पर खतरे का अंदेशा भी जताया। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है। आरटीआई कार्यकर्ता के साथ चौकी परिसर में किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं हुई है। कई लोग चौकी में मौजूद थे। चौकी प्रभारी के अनुसार शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अंकित साह, मदन मेहरा, राजू जलाल, नीरज जलाल, डूंगर राम आदि मौजूद रहे।