🔳 सप्ताहभर से कूड़ा वाहन के न पहुंचने से अव्यवस्था हावी
🔳 शुल्क अदायगी के बावजूद लापरवाही पर जताया रोष
🔳 जिला पंचायत की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
🔳 जल्द व्यवस्था में सुधार किए जाने की उठाई मांग
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना व आसपास के बाजार क्षेत्रों में सप्ताहभर से कूड़ा वाहन के न पहुंचने से क्षेत्रवासी परेशान हैं। घरों व दुकानों में कूड़े का ढेर लगने से दिक्कत बढ़ गई है। व्यापारियों ने जिला पंचायत की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है। जल्द व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।
हाइवे पर गरमपानी, खैरना, छड़ा, चमड़ियां व आसपास के बाजार क्षेत्रों में जिला पंचायत के कूड़ा वाहन से कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था है। बकायदा इसकी एवज में क्षेत्रवासी व व्यापारी जिला पंचायत को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान भी करते हैं पर आए दिन व्यवस्था पटरी से उतर जा रही है। कूड़ा निस्तारण न होने से व्यापारी व स्थानीय लोग परेशान है। सप्ताहभर से कूड़ा वाहन के इंतजार में घरों व दुकानों में कूड़े का ढेर लग चुका है‌। शुल्क अदायगी के बावजूद वाहन के समय पर न आने से अव्यवस्था हावी हो चुकी है। कूड़ा निस्तारण कार्य में बरती जा रही लापरवाही से व्यापारियों व क्षेत्रवासियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। व्यापारी नेता मनीष तिवारी के अनुसार समय पर शुल्क अदायगी के बावजूद समय पर क्षेत्र में वाहन नहीं भेजा जा रहा है। दुकान व घरों में कूड़े का अंबार लगता जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *