🔳खैरना बाजार क्षेत्र में तलैया में तब्दील हुआ हाइवे
🔳जगह जगह पत्थरों के गिरने से आवाजाही भी हुई प्रभावित
🔳कई वाहन चपेट में आने से बाल बाल बचे

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

मानसून की दस्तक के साथ ही गरमपानी क्षेत्र के बाशिंदों को बदहाल व्यवस्था का सामना करना। बाजार क्षेत्र में जलभराव होने से लोग परेशान रहे तो वहीं जगह जगह थुआ की पहाड़ी से पत्थर गिरने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही की कोई चपेट में नही आया और बड़ा हादसा टल गया। पत्थरों के गिरने से आवाजाही भी प्रभावित हुई। एनएच की लोडर मशीनों से मलबा व पत्थर हटाए जाने के बाद यातायात सुचारु हुआ।

गुरुवार तड़के तीन बजे से शुरु हुई बारिश से कोसी घाटी के बाशिंदों को उमस से राहत जरुर मिली पर व्यवस्थाए भारी पड़ गई। बारिश के पानी से खैरना बाजार क्षेत्र में जगह जगह जलभराव होने से आवाजाही करने वाले लोग परेशान रहे। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर भोर्या बैंड़, पाडली, काकड़ीघाट, जौरासी, लोहाली क्षेत्र में पहाड़ी से पत्थर गिरे। गनीमत रही की कोई वाहन चपेट में नही आया और बड़ा हादसा टल गया। लगातार पत्थरों के गिरने से आवाजाही भी प्रभावित रही। पत्थरों के गिरने के बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। सूचना पर पहुंची एनएच विभाग की लोडर मशीन ने हाइवे से पत्थरों को हटवाया। गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में भी जगह जगह पत्थरों के गिरने से हड़कंप मचा रहा।