🔳 सूचना पर हरकत में आई पुलिस टीम ने खैरना चौराहे पर डाला डेरा
🔳 विशेष अभियान चलाकर वाहनों की ली गई सघन तलाशी
🔳 पिकअप वाहन में युवती के होने का अंदेशा जता परिजन भी पहुंचे खैरना
🔳 देर शाम नाटकीय अंदाज में युवती के सकुशल घर पहुंचने पर ली परिजनों व पुलिस ने राहत की सांस
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
बेतालघाट ब्लॉक के नौडा गांव से युवती के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की सूचना से हड़कंप मच गया। हरकत में आई खैरना पुलिस की टीम ने रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर वाहनों की चैकिंग शुरु कर दी। नाटकीय अंदाज में युवती के सकुशल घर पहुंचने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
समीपवर्ती नौडा क्षेत्र से देर शाम एक युवती के गायब होने से स्वजन सख्ते में आ गए। खोजबीन में निकली युवती की मां उसे तलाशती हुई नौडा – ब्यासी मोटर मार्ग तक पहुंच गई। मोटर मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन के खैरना की ओर रवाना होने से युवती के स्वजनों का शक गहरा गया। बेटी के पिकअप वाहन में होने के अंदेशे से खैरना पुलिस टीम से संपर्क साधा गया। सूचना मिलते ही हरकत में आई खैरना पुलिस की टीम ने चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार की अगुवाई में खैरना चौराहे के समीप डेरा डाल दिया। एक एक कर वाहनों की तलाशी ली गई। तभी रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग की ओर से आ रहे पिकअप वाहन को रोका गया। चालक से पूछताछ के साथ ही वाहन की तलाशी ली गई। कुछ देर बाद युवती के स्वजन भी खैरना पहुंच गए। युवती के वाहन में न होने से स्वजनों की घबराहट बढ़ गई। पुलिस टीम ने भी युवती की तलाश को आगे की कार्रवाई शुरु की ही थी की तभी युवती के सकुशल घर पहुंचने की सूचना स्वजनों को मिली। युवती के सुरक्षित होने पर स्वजनों व पुलिस टीम ने भी राहत की सांस ली। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार युवती के स्वजनों को कड़ी हिदायत दी गई है। पिकअप वाहन चालक व युवती तथा उसके स्वजनों को चौकी बुलवाया गया है।