🔳एनएच अफसरों की कार्यप्रणाली पर क्षेत्रवासियों में रोष
🔳गुणवत्ताविहीन कार्य कर बजट ठिकाने लगाने का आरोप
🔳गड्डे होने से आवाजाही फिर हुई खतरनाक
🔳पर्यटकों व यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ पर लोगों में नाराजगी
(((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भोर्या बैंड क्षेत्र में किया गया पेंचवर्क दो दिन में ही दम तोड़ गया है। गुणवत्ताविहीन कार्यों से व्यापारियों का पारा चढ़ गया है। बारिश में पेंचवर्क किए जाने पर भी लोगों ने नाराजगी जताई है। आरोप लगाया की गुणवत्ताविहीन कार्य होने से आवाजाही खतरनाक हो गई है साथ ही जनहित से भी खुला खिलवाड़ किया जा रहा है।
कुमाऊं की लाइफ लाइन बदहाली का दंश झेल रही है। केंद्र सरकार ने हाइवे की मरम्मत को 39 करोड़ रुपये के बजट को हरी झंडी दी है बावजूद हाइवे के हालातों में सुधार नहीं हो रहा। जगह-जगह भू-धंसाव की जद में आकर ध्वस्त हुआ हाईवे आज भी जस का तस पड़ा है वहीं तमाम स्थानों पर गड्ढे दुर्घटना का सबक बने हुए हैं। एनएच विभाग के अधिकारियों की अनदेखी भी हाइवे पर आवाजाही करने वाले लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। दो दिन पहले ही अतिसंवेदनशील भोर्या बैंड क्षेत्र में किया गया पेंचवर्क उखड़ गया है। एक बार फिर गड्ढे होने से दुर्घटना का खतरा दोगुना बढ़ गया है। सरपंच व व्यापारी नेता विक्रम सिंह बिष्ट ने आरोप लगाया की गुणवत्ताविहीन कार्य कर सरकारी बजट की बर्बादी की जा रही है। यात्रियों व पर्यटकों की जिंदगी से भी खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह ने कहा कि बार-बार विभाग दोबारा कार्य करवाने की रट लगाए हुए हैं पर एक बार में ही गुणवत्तायुक्त कार्य नहीं कराया जा रहा। व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट, क्षेत्रीय जन विकास संगठन समिति के मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, सुनील मेहरा, कुलदीप सिंह, मनोज बिष्ट आदि ने गुणवत्ताविहीन कार्यों पर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं दिया गया तो फिर एनएच प्रशासन के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार जहां पेंचवर्क उखड़ चुका है वहां ठेकेदार से दोबारा कार्य करवाया जाएगा।