🔳 मल्ला बर्धो गांव में लगे स्वास्थ्य शिविर में कई ग्रामीणों में हुई पुष्टि
🔳 चिकित्सकों ने खानपान व गलत दिनचर्या को माना प्रमुख कारण
🔳 स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की गई अपील
🔳 विलेज वेज चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में लगा शिविर
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]

विलेज वेज चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में बेतालघाट ब्लॉक के मल्ला बर्धो गांव में लगे स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। अधिकांश लोगों में मधुमेह की पुष्टि हुई। चिकित्सकों ने खानपान व गलत दिनचर्या को इसका प्रमुख कारण बता लोगों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया गया। शिविर के दौरान निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
मल्ला बर्धो गांव में लगे स्वास्थ्य शिविर में 105 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। करीब चालीस महिलाओं की हिमोग्लोबिन व तीस ग्रामीणों में यूरिक एसिड तथा कोलेस्ट्रॉल की जांच की गई। सभी की जांच रिपोर्ट सामान्य पाई गई। अधिकांश लोगों में मधुमेह की पुष्टि हुई। डा. सीएस रावत ने मरीजों को दवाई के साथ ही दिनचर्या में बदलाव करने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की अपील की। बताया की मधुमेह एक गंभीर बिमारी है पर सही खानपान, व्यायाम व भोजन में परहेज से इस पर काबू पाया जा सकता है। शिविर में लोगों की ईसीजी जांच भी की गई। गांव के बाशिंदों ने कहा की ऐसे शिविर से लोग लाभान्वित होते हैं। प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर मनोज थपलियाल, तुलसी हेल्थ असिस्टेंट मनीषा पांडे, माया, दीपिका, प्रियंका आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *