🔳बूंद बूंद पानी को तमाम गांवों में मचा हाहाकार
🔳दूर दराज से पानी ढोने को मजबूर हुए गांवों के बाशिंदे
🔳समिति अध्यक्ष ने पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की उठाई मांग
🔳अनदेखी पर दी ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन की चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट – भुजान मोटर मार्ग से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के तमाम गांवों में बूंद बूंद पानी को हाहाकार मच गया है। पानी के लिए ग्रामीण दूर दराज स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से पानी ढोने को मजबूर हो चुके हैं। धूराफाट संघर्ष समिति अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो फिर आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में पेयजल संकट गहराने के बाद अब पड़ोसी ताड़ीखेत ब्लॉक के तमाम गांवों में भी बूंद बूंद पानी को हाहाकार मच गया है‌ बयेडी, बलियाली, हिडा़म समेत तमाम गांवों के सैकड़ों बाशिंदे बूंद बूंद पानी के लिए गांव से कई किमी दूर जाकर पानी ढोने को मजबूर हो चुके है‌। बच्चे, बूढ़े, बुजुर्ग महिलाएं तक सिर पर पानी ढो रहे हैं। लगातार पानी कि किल्लत होने से धूराफाट संघर्ष समिति ने गहरी नाराजगी जताई है। संगठन अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडे के अनुसार लगातार व्यवस्था में सुधार व पेयजल टैंकरों से पानी की आपूर्ति किए जाने की मांग उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। शादी समारोह व धार्मिक अनुष्ठानों में पेयजल व्यवस्था बड़ी चुनौती बन चुकी है। आरोप लगाया की एक दो नहीं बल्कि तमाम गांवों में पेयजल संकट बड़ी समस्या बन चुकी है। जल्द व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो फिर गांवों के बाशिंदों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।