🔳 बाजार क्षेत्र में शव देख सख्ते में आए स्थानीय लोग
🔳 सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
🔳 नर घुरड़ की उम्र डेढ़ वर्ष के आसपास होने का अनुमान
🔳 पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के असल कारणों का खुलासा
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में घुरड़ के मृत पाए जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भिजवाया। घुरड़ के पहाड़ी से गिरकर मौत होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
शुक्रवार को खैरना बाजार क्षेत्र के लोग उठकर घरों से बाहर निकले तो हाईवे पर घुरड़ का शव पड़े होने से सख्ते में आ गए। शव को देखने के लिए आसपास के लोग भी जुट गए। भीड़ जुटने व आवारा कुत्तों के शव के आसपास मंडराने से व्यापारियों ने शव को कपड़े से ढक दिया। सूचना वन विभाग को भेजी गई। वन दरोगा मनीषा भंडारी मय टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भिजवाया। वन दरोगा के अनुसार नर घुरड़ की उम्र करीब डेढ़ वर्ष के आसपास है। पहाड़ी से गिरकर मौत होने का अंदेशा है। मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। वन विभाग की टीम में गोपाल सिंह नेगी, चंदन सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *