🔳 कदम कदम पर मंडरा रहा खतरा, ध्वस्त पड़े हैं सुरक्षा कार्य
🔳 कई खतरनाक स्थानों पर दोगुना बढ़ गया जोखिम
🔳 हाईवे पर रोजाना आवाजाही करते हैं हजारों छोटे बड़े वाहन
🔳 सहायक अभियंता बोले – प्रस्तावित है कार्य, जल्द होंगे कार्य
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर कदम कदम पर खतरा मुंह उठाए खड़ा है। बावजूद सुध नहीं ली जा रही। लाखों करोड़ों रुपये के बजट से पूर्व में सुरक्षित यातायात को लगाए गए क्रश बैरियर खुद की सुरक्षा को तरस रहे हैं। लगातार बढ़ रहे खतरे से यात्री जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। रात के वक्त जोखिम दोगुना बढ़ जा रहा है।
हाईवे पर एनएच प्रशासन की अनदेखी से आवाजाही खतरनाक हो चुकी है। तमाम खतरे वाले स्थानों पर सुरक्षित यातायात को ठोस उपाय नदारद है कुछ वर्षों पहले भारी-भरकम सरकारी धनराशि के बजट से लगे क्रश बैरियर खाई की ओर पलटे हुए हैं जिससे जोखिम कई गुना बढ़ चुका है। रोजाना हजारों छोटे बड़े वाहन हाईवे पर आवाजाही करते हैं बावजूद अनदेखी समझ से परे है। अतिसंवेदनशील पाडली, रातीघाट, दोपांखी भोर्या बैंड समेत तमाम स्थानों खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। व्यापारी नेता मनीष तिवारी, गजेन्द्र सिंह नेगी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, फिरोज अहमद, मनोज नैनवाल, मनोज बिष्ट, पंकज नेगी ने लगातार मंडरा रहे खतरे के बावजूद एनएच प्रशासन की अनदेखी पर नाराजगी जताई है जल्द खतरे वाले स्थानों पर सुरक्षात्मक कार्य करवाए जाने पर जोर दिया है। एनएच के सहायक अभियंता आरसी पांडे के अनुसार खतरे वाले स्थानों पर क्रश बैरियर स्थापित किया जाना प्रस्तावित है जल्द खतरे वाले स्थानों पर क्रश बैरियर स्थापित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *