🔳 दो दर्जन लोगों के चंगुल से छूटकर बामुश्किल बचाई जान
🔳 किराया लेने पहुंचे थे रिजोर्ट पर, संचालक समेत अन्य लोग हो गए मारपीट पर उतारु
🔳 घटना से मचा हड़कंप व्यापारियों में रोष
🔳 राजस्व पुलिस को सूचना दे उठाई कार्रवाई की मांग
🔳 रिजोर्ट संचालक पर अवैध गतिविधियां भी संचालित करने का आरोप
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर ज्याडी़ क्षेत्र में स्थित रिजोर्ट में अराजक तत्वों ने रिजोर्ट स्वामी व उसके पारिवारिक सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया। दो दर्जन से अधिक लोगों ने रिजोर्ट स्वामी को जान से मारने कि धमकी तक दे डाली। रिजोर्ट स्वामी व उसके परिवार के सदस्यों ने बामुश्किल भागकर जान बचाई। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना राजस्व उपनिरीक्षक को भी दे दी गई है। व्यापारियों ने मारपीट करने वाले
अराजक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई हैं।
हाइवे पर ज्याडी क्षेत्र में कोसी नदी किनारे योगेश करायत का रिजोर्ट है। कुछ समय पूर्व योगेश ने रिजोर्ट रामनगर क्षेत्र के लोगों को किराए पर संचालित करने को दे दिया। किराया अदा न करने पर रविवार को योगेश अपने भाई राकेश, पिता नंदन सिंह व चाचा मदन सिंह के साथ रिजोर्ट पर पहुंचे। आरोप है की वहां मौजूद लोगो ने रिजोर्ट स्वामी व उसके परिवार के सदस्यों के साथ अभद्रता शुरु कर दी। योगेश करायत ने आरोप लगाया की होटल कर्मचारी ललित नेगी ने रिजोर्ट पर करीब दो दर्जन से भी अधिक बुला लिए और रिजोर्ट संचालक को साथ लेकर मारपीट पर उतर आया। लगातार समझाने के बाद भी किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। पिता, भाई व चाचा के साथ भी मारपीट कर दी गई। बामुश्किल सभी नहीं भागकर जान बचाई। रिजोर्ट स्वामी योगेश के अनुसार बैंक से कर्ज लेकर रिजोर्ट तैयार किया गया है। रामनगर के कुछ लोगों को किराए पर संचालित करने को दिया गया पर संचालक किराए की अदायगी नहीं कर रहा। पूर्व में ताला तोड़कर रिजोर्ट पर अवैध कब्जा भी कर लिया है जबकि रिजोर्ट में अवैध गतिविधियों का संचालन भी किया जा रहा है जिसकी सूचना उपजिलाधिकारी को भी दी जा चुकी है। रविवार को हुई घटना से रिजोर्ट स्वामी व उसका परिवार दहशत में आ गया है। राजस्व उपनिरीक्षक को सूचना दे मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है वहीं व्यापारी नेताओं ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई पर जोर दिया है। राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन लाल के अनुसार रिजोर्ट स्वामी ने दूरभाष पर घटनाक्रम की जानकारी दी है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।