🔳 सीएचसी गरमपानी, सुयालबाडी व बेतालघाट में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद खाली
🔳 विशेषज्ञ के न होने का खामियाजा भुगत रही गर्भवती महिलाएं
🔳 लंबे समय से क्षेत्रवासी उठा रहे मांग बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
🔳 सुविधा उपलब्ध न होने से दूर दराज रुख कर रही महिलाएं
🔳 विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने फिर दोहराई तैनाती की मांग
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी, सुयालबाडी व बेतालघाट पर सैकड़ों गांवों के लोग निर्भर जरुर है पर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसर अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध कराने को कतई गंभीर नहीं है। लंबे समय से तीनों ही महत्वपूर्ण अस्पतालों में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग उठाई जा रही है बावजूद दिन, महीने और अब पूरा साल बीतने के बावजूद सुध नहीं ली जा सकी है। पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारियों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने एक बार फिर स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग दोहराई है।
बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक के सैकड़ों लोग सीएचसी गरमपानी, सुयालबाडी व बेतालघाट पर निर्भर है। दूर दराज के गांवों से लोग अस्पतालों मे बेहतर उपचार की उम्मीद से पहुंचाते हैं पर विशेषज्ञ चिकित्सकों के न होने से मरीजों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञ न मिलने से प्रसव पीड़ा में भी हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर आदि शहरों को रुख करना मजबूरी बन चुका है। लंबे समय से मांग उठाने, आंदोलन करने व उच्चाधिकारियों तथा बड़े बड़े नेताओं तक को समस्या बताए जाने के बावजूद आज तक तीनों ही अस्पतालों में से एक में भी स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हो सकी है। ग्राम प्रधान संगठन के शेखर दानी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना, विनोद मेहरा, गोविन्द नेगी, पंकज नेगी, प्रकाश जोशी आदि लोगों ने एक बार फिर सीएचसी गरमपानी, सुयालबाडी व बेतालघाट में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग उठाई है।