🔳 खीनापानी स्थित धर्मशाला का जीर्णोद्धार के बाद हुआ वार्षिकोत्सव
🔳 महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
🔳 अल्मोड़ा के मेयर ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
🔳 जसुली बूढ़ी शौक्याणी धर्मशाला जीर्णोद्धार एवं प्रबंधन समिति ने अन्य धर्मशालाओं को चिह्नित कर जीर्णोद्धार का दिलाया भरोसा
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खीनापानी स्थित दानवीर जसुली देवी धर्मशाला का कार्य पूरा होने के बाद जसुली बूढ़ी शौक्याणी धर्मशाला जीर्णोद्धार एवं प्रबंधन समिति के तत्वावधान में पहला वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छलिया नृतकों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। वक्ताओं ने दानवीर जसुली देवी के जीवन पर प्रकाश डाला। विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांधा समां।
रविवार को जसुली देवी धर्मशाला में विधी विधान से पूजा अर्चना हुई। दानवीर जसुली देवी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। मुख्य अतिथि अल्मोड़ा नगर निगम के मेयर अजय वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वक्ताओं ने कहा की वर्ष 1954 – 55 के आसपास दानवीर जसुली देवी ने जनहित में कुमाऊं व गढ़वाल में करीब पांच सौ से अधिक धर्मशालाओं का निर्माण करवाया। खीनापानी में बदहाल हो चुकी धर्मशाला का पौराणिक रुप देकर ही जीर्णोद्धार किया गया है। दानवीर जसुली देवी से मिली धरोहर को संजोकर रखा जाएगा। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। धन्य जसुली आमा………..दांतू गांव में जन्म लियो………. सत् करम करी बेरी………. अमर है गयो की प्रस्तुति से समां बांधा। जसुली बूढ़ी शौक्याणी धर्मशाला जीर्णोद्धार एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फली सिंह दताल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कहा की समिति भविष्य में भी धर्मशाला की देखरेख व पर्यटकों को पौराणिक धर्मशाला से रुबरु कराने में अहम भागीदारी निभाएंगी। विभिन्न क्षेत्रों में स्थित धर्मशालाओं की खोजबीन कर उनके जीर्णोद्धार को गंभीरता से कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान जय सिंह गर्ब्याल, हर्ष सिंह दताल, घनश्याम सिंह ग्वाल, दीवान सिंह, राम सिंह सोनाल, कुबेर सिंह जीना, भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट, कुबेर सिंह जीना, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, पंकज नेगी, सुरेन्द्र सिंह पांगती, प्रकाश सिंह धर्मशक्तू, ममता धर्मशक्तू, हीरा मर्तोलिया , जगदीश सिंह सोनाल, नारायण सिंह, जगत सिंह पंचपाल, तनुजा ह्याकी समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे