🔳 दुकान का सामना व बोर्ड हाइवे तक फैला रहे दुकानदार
🔳 रास्ते पर अतिक्रमण होने से हाइवे पर चलने को मजबूर हुए राहगीर
🔳 तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर कई लोग हो चुके घायल
🔳 पैदल रास्ते से अतिक्रमण हटवाए जाने की उठी मांग
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार में पैदल आवाजाही खतरनाक हो चली है। हाइवे तक दुकानों का सामान व बोर्ड लगा दिए जाने से राहगीर हाइवे पर आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। स्कूली बच्चों पर भी दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने बाजार में पैदल आवाजाही को रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग उठाई है।
हाइवे पर रोजाना हजारों छोटे बड़े वाहन आवाजाही करते हैं। सुबह से शाम तक हाइवे व्यस्त रहता है। गांवों से भी लोग खरीददारी को बाजार पहुंचते हैं पर गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में पैदल आवाजाही करने वाले लोगों पर खतरा बढ़ता ही जा रहा है। हाइवे किनारे पैदल आवाजाही को बची जगह पर दुकानदार दुकानों का सामान फैला दें रहे हैं साथ ही दुकानों के बोर्ड भी रास्ते पर खड़े कर दिए जा रहे हैं जिससे आवाजाही करने वाले परेशान हैं। स्कूली बच्चों की जिंदगी पर भी जोखिम बढ़ता ही जा रहा है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। मजबूरी में राहगीर, स्कूली बच्चें व अभिभावक हाइवे पर चलने को मजबूर हैं ऐसे में तेज रफ्तार वाहनों से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। कई लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर चोटिल तक हो चुके हैं। क्षेत्रवासियों का आरोप है की कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं किया जा रहा। क्षेत्रिय जन विकास संघर्ष समिति से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने हाइवे किनारे से अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग उठाई है ताकि मंडरा रहे खतरे को टाला जा सके।