🔳पशुओं का झुंड हाइवे के बीचोंबीच घुमने से वाहन चालक परेशान
🔳बाजार क्षेत्रों में राहगीरों व नौनिहालों पर मंडरा रहा खतरा
🔳लगातार अनदेखी किए जाने से अनहोनी का अंदेशा
🔳गरमपानी बाजार क्षेत्र में सामने आ चुकी है घटना
(((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित बाजार क्षेत्रों में बेसहारा गोवंशीय पशुओं की अधिकता से आवाजाही खतरनाक हो चुकी है। जगह जगह पशुओं के झुंड से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। गरमपानी में बुजुर्ग पर जानलेवा हमले के बावजूद पशुओं को गौ सदन भेजने की पहल नहीं की जा रही। क्षेत्रवासियों ने जल्द पशुओं को गौसदन भेजने की मांग उठाई है। अंदेशा जताया है की यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो कभी भी बड़ी अनहोनी सामने आ सकती है।
हाइवे पहले ही बदहाली का दंश झेल रहा है। बेसहारा गोवंशीय पशुओं के झुंड से हालात और बिगड़ जा रहे हैं। रात के वक्त जोखिम कई गुना बढ़ जा रहा है। बेसहारा गोवंशीय पशु हाइवे पर जहां तहां हाइवे के बीचोंबीच बैठ जा रहे हैं जिससे कई स्कूटी सवार पशुओं से टकराकर चोटील तक हो जा रहे हैं। बाजार क्षेत्रों में भी राहगीरों व नौनिहालों के उपर भी लगातार खतरा मंडरा रहा है। पशुओं के आपस में भिड़ने से बाजार क्षेत्रों में अफरा तफरी मच जा रही है। गरमपानी बाजार में आवारा सांड बुजुर्ग को गंभीर रुप से जख्मी तक कर चुका है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। सुयालबाड़ी, खैरना, नैनीपुल, गरमपानी, चमड़ियां समेत तमाम बाजार क्षेत्रों में बेसहारा गोवंशीय पशु खतरा बने हुए हैं। स्थानीय गजेंद्र सिंह नेगी, पंकज नेगी, अंकित सुयाल, दीक्षय जोशी, कुबेर सिंह जीना आदि ने बेसहारा पशुओं को गोसदन भेजने की मांग दोहराई है।