🔳 समय पर सुध न लिए जाने पर आवाजाही ठप होने का भी अंदेशा
🔳 दर्जनों गांवों के लोग भी जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर
🔳 ग्रामीणों ने लगाया विभागीय उपेक्षा का आरोप
🔳 सड़क बचाने व दुर्घटना टालने को ठोस उपाय किए जाने पर दिया जोर

[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले भुजान रिची मोटर मार्ग पर परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही। लाखों रुपये की कीमत से किए गए पेंचवर्क के जगह जगह उखड़ने के बाद अब बगवान क्षेत्र में सड़क पर बने कलमठ पर दरार के चौड़ी हो जाने से आवाजाही खतरनाक हो गई है। सड़क के अस्तित्व पर भी संकट गहरा गया है‌। ग्रामीणों ने समय रहते सुध न लिए जाने भविष्य में बड़े खतरे का अंदेशा जताया है।
भुजान – रिची मोटर मार्ग पर तिपोला, मंडलकोट, बगवान, विशालकोट, लछीना, मनारी, टूनाकोट समेत तमाम गांवों के बाशिंदे आवाजाही करते हैं। कई पर्यटक भी इसी सड़क से रामनगर व काशीपुर आदि शहरों को आवाजाही करते हैं। आवाजाही के महत्वपूर्ण मोटर मार्ग होने के बावजूद इसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा। हालांकि सरकार समय समय पर लाखों करोड़ों रुपये सड़क की मरम्मत के लिए भी उपलब्ध करा रही है बावजूद सड़क विभागीय अनदेखी का शिकार है। बीते दिनों लाखों रुपये के पेंचवर्क उखड़ने का मामला सामने आने के बाद अब बगवान क्षेत्र में सड़क के बीचोंबीच बने कलमठ पर दरार चौड़ी हो गई है। लगातार खतरा बढ़ने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। भाजपा मंडल महामंत्री सुनील मेहरा के अनुसार यदि अनदेखी की गई तो भविष्य में मोटर मार्ग पर आवाजाही भी ठप हो सकती है। वहीं लगातार दुर्घटना का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। स्थानीय कृपाल सिंह, हीरा सिंह, जीवन सिंह, कुंदन सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ने जल्द कलमठ की ओर ध्यान देने व लगातार बढ़ रहे खतरे को टालने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *