🔳 नदी क्षेत्र की ओर भू-धंसाव की जद में आए सुरक्षात्मक कार्य
🔳 पूर्व में खतरा बढ़ने पर भारी भरकम बजट से कराए गए थे कार्य
🔳 लाखों रुपये का सरकारी बजट खर्च होने के बावजूद खतरा बढ़ने पर स्थानीय लोगों ने उठाए सवाल
🔳 एसडीओ बोले – निर्माण शाखा को किया जाएगा पत्राचार
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गरमपानी क्षेत्र में स्थित बिजलीघर के ठिक पीछे बाढ़ सुरक्षा कार्य के समीप भूधंसाव से खतरा बढ़ गया है। सुरक्षात्मक कार्य के नजदीक धंसाव से कई गंभीर सवाल भी खड़े हो गए हैं। भू-धंसाव बढ़ने से भविष्य में बिजलीघर को भी नुकसान पहुंचने का अंदेशा बना हुआ है‌। क्षेत्रवासियों ने घटिया कार्य का आरोप लगा जांच की मांग उठाई है। एसडीओ मनोज तिवारी के अनुसार निर्माण शाखा को पत्राचार किया जाएगा।
गरमपानी स्थित बिजलीघर पर शिप्रा नदी क्षेत्र से खतरा बढ़ गया है। वर्ष 2021 में मूसलाधार बारिश के बाद उफान में शिप्रा नदी ने बिजलीघर की बुनियाद को क्षति पहुंचा दी। कोसी घाटी के महत्वपूर्ण बिजलीघर पर खतरा बढ़ने पर नदी क्षेत्र की ओर भारी-भरकम लागत से सुरक्षात्मक कार्य करवाए गए। अभी कार्य को हुए कुछ समय ही बीता था की लाखों रुपये की सरकारी धनराशि से किए गए कार्य के समीप भूधंसाव शुरु हो गया है। भारी भरकम बजट से किए गए कार्य के जवाब दे जाने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। सुरक्षात्मक कार्य के समीप भू धसांव से क्षेत्र के महत्वपूर्ण बिजलीघर पर भी खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने बिजलीघर को बचाने के लिए कुछ समय पहले किए गए सुरक्षात्मक कार्य के समीप भूधंसाव से गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया है की सुरक्षात्मक कार्य के नाम पर सरकारी बजट को ठिकाने लगा दिया गया है। भारी भरकम बजट मिलने के बावजूद गुणवत्ताविहीन कार्य कर इतिश्री कर दी गई है। कार्य अधूरा छोड़ने का भी आरोप लगाया है। क्षेत्रिय जन विकास संघर्ष समिति से जुड़े पदाधिकारियो व सदस्यों ने मामले की जांच की मांग उठाई है। सरकारी बजट से घटिया कार्य करने वालों पर शिकंजा कसने पर जोर दिया है‌। दो टूक चेतावनी दी है की यदि अनदेखी की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। विद्युत विभाग के एसडीओ मनोज तिवारी के अनुसार आपदा से नुकसान के बाद निर्माण शाखा से सुरक्षात्मक कार्य करवाए गए थे। जल्द निरीक्षण किया जाएगा। निर्माण शाखा को पत्राचार भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *