🔳 खतरे वाले स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे क्रश बैरियर
🔳 लोनिवि ने पूरी की टेंडर प्रक्रिया, जल्द शुरु होगा कार्य
🔳 महत्वपूर्ण सड़क पर तमाम गांवों के लोग करते हैं आवाजाही
🔳 क्रश बैरियर लगने से कम होगा दुर्घटना का खतरा
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
पहाड़ की घुमावदार सड़कों पर खतरा टालने की कवायद तेज हो गई है। विभागीय सड़कों पर सुरक्षात्मक कार्य होने के बाद अब बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर भी खतरे वाले स्थानों पर क्रश बैरियर स्थापित कर दुर्घटना का खतरा टाला जाएगा। मोटर मार्ग पर क्रश बैरियर स्थापित किए जाने में करीब आठ करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना क्षेत्र से बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत धनियाकोट, सिमलखा, हरोली, बसगांव, डोलकोट, सिमराड समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर जगह जगह खतरा मुंह उठाए खड़ा है। पूर्व में हो चुकी दुर्घटनाओं में कई लोग जान तक गंवा चुके हैं जबकि कई गंभीर रुप से घायल हो चुके हैं। महत्वपूर्ण सड़क पर मंडरा रहे खतरे को टालने के लिए राज्य सरकार से मिले बजट से सुरक्षात्मक कार्यों को लोक निर्माण विभाग नैनीताल ने कदम बढ़ा दिए हैं। संबंधित विभाग ने खैरना से बेतालघाट तक खतरे वाले स्थानों पर क्रश बैरियर स्थापित किए जाने को कवायद तेज कर दी है। सरकार से मिले आठ करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट से किए जाने वाले कार्य के लिए बकायदा टेंडर प्रक्रिया भी पूरी करा ली गई है। अब जल्द कार्य शुरु होने की उम्मीद है। क्रश बैरियर स्थापित होने के बाद तमाम गांवों की महत्वपूर्ण सड़क से काफि हद तक खतरा टल सकेगा। लोनिवि के अवर अभियंता विजय बरमोला के अनुसार टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही गुणवत्तायुक्त कार्य शुरु कराया जाएगा।