🔳 जगह जगह दरकने लगी बुनियाद, गुणवत्ता पर उठे सवाल
🔳 विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने जताई नाराजगी
🔳 करोड़ों रुपये के बजट से गुणवत्ताविहीन कार्यो का आरोप
🔳 सहायक अभियंता ने किया दोबारा कार्य करवाने का दावा
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
ग्रामीण सड़कों पर सुरक्षित आवाजाही को करोड़ों रुपये की सरकारी धनराशि से स्थापित किए जा रहे क्रश बैरियर खुद की सुरक्षा को तरस गए हैं। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी व गुणवत्ता विहीन कार्यों से महज छह महीने पहले स्थापित क्रश बैरियरों की बुनियाद में जगह जगह दरारें गहरा गई है। करोड़ों रुपयों की सरकारी धनराशि से किए जा रहे कार्यों के दरकने से गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं। लोनिवि के सहायक अभियंता किशोर कुमार के अनुसार जांच करवाई जाएगी। दोबारा कार्य के लिए निर्देशित किया जाएगा।
पर्वतीय क्षेत्रों में घुमावदार सड़कों पर दुर्घटनाओं पर अंकुश को राज्य सरकार ने करोड़ों रुपये का बजट स्वीकृत किया है। बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर करीब आठ करोड़ रुपये की लागत से सुरक्षा कार्य प्रस्तावित है जबकी भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग पर छह करोड़ रुपये की भारी भरकम धनराशि से क्रश बैरियर स्थापित किए गए है। दुर्घटना रोकने को स्थापित किए गए कार्य में गुणवत्ता से खुलेआम खिलवाड़ कर बजट ठिकाने लगाए जाने से क्षेत्रवासियों में गहरा रोष व्याप्त है। क्रश बैरियर की बुनियाद में जगह जगह दरारें गहराने से विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति के विरेन्द्र सिंह बिष्ट ने आरोप लगाया की जब कार्य हुए कुछ समय बीतने पर ही दरारें साफ दिखाई देने लगी है तो भविष्य में दुर्घटना रोकने में क्रश बैरियर कैसे मददगार होंगे। आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने गुणवत्ता विहीन कार्य को जन हित से खिलवाड़ करार दे मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। साफ कहा की क्रश बैरियर स्थापित करने के कार्य में गुणवत्ता का ध्यान न रखा बजट ठिकाने लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर भी आठ करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें जाने की मांग उठाई है। लोनिवि के सहायक अभियंता किशोर कुमार के अनुसार मामले की जांच करवाई जाएगी। जिन स्थानों पर दरारें है वहां दोबारा कार्य करवाया जाएगा। गुणवत्तायुक्त कार्य के निर्देश दिए जाएंगे।