🔳 सुरक्षित यातायात को लगाए जाने वाले कार्य में लापरवाही का आरोप
🔳 कच्चे स्थानों स्थापित करने व खतरनाक स्थानों की सुख न लेने पर खड़े हुए सवाल
🔳 ग्रामीणों ने नाराजगी कर लोनिवि के खिलाफ निकाला गुबार
🔳 सरकारी बजट को ठिकाने लगाने का लगाया आरोप
🔳 जल्द कार्य दुरुस्त न होने पर आंदोलन की रणनीति तैयार करने का ऐलान
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले सुयालबाड़ी – ओडाखान मोटर मार्ग पर 6 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट के बावजूद सुरक्षित यातायात के मद्देनजर क्रश बैरियर निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। नारेबाजी कर लोनिवि के खिलाफ गुबार निकाला। आरोप लगाया की गुणवत्ताविहीन कार्य कर सरकारी बजट की बर्बादी की जा रही है। लोनिवि निर्माण ईकाई के अधिशासी अभियंता हीरा सिंह के अनुसार कार्य गतिमान है। जिन स्थानों पर क्रश बैरियर गलत ढंग से लगाए गए हैं उन्हें जल्द ठिक करवाया जाएगा।
राज्य सरकार ने नेशनल व स्टेट हाईवे के साथ ही ग्रामीण सड़कों पर सुरक्षित यातायात के लिए करोड़ों रुपये का बजट लोनिवि को उपलब्ध कराया है। बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक की तमाम सड़कों पर क्रश बैरियर का निर्माण कार्य गतिमान है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों व पर्यटक स्थलों को जोड़ने वाले सुयालबाड़ी – ओडाखान मोटर मार्ग पर भी लगभग छह करोड़ रुपये के बजट से क्रश बैरियर स्थापित किए गए हैं पर ग्रामीणों ने भारी बजट के बावजूद सुरक्षा कार्यों में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगा रोष जताया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने देवदार क्षेत्र में नारेबाजी कर लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप लगाया की मोटर मार्ग पर कई जगह क्रश बैरियर गलत ढंग से लगाए गए हैं। कच्चे स्थानों पर ही क्रश बैरियर खड़े कर इतिश्री कर दी गई है जबकि खतरनाक स्थानों पर दुर्घटना टालने को सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। लापरवाह ढंग से लगाए गए क्रश बैरियर से कई वाहन टकराकर क्षतिग्रस्त हो जा रहे हैं। ग्रामीणों ने सरकारी बजट को ठिकाने लगाने का आरोप भी लगाया। दो टूक चेतावनी दी की यदि जनहित से खिलवाड़ किया गया तो फिर लोनिवि के खिलाफ उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। स्थानीय भूपेंद्र सिंह, करन सिंह नेगी, सुरेश सिंह, मनोज नेगी, विक्रम सिंह, सोबन सिंह, प्रदीप चंद्र आदि ने विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। लोनिवि निर्माण ईकाई के अधिशासी अभियंता हीरा सिंह के अनुसार कार्य अभी गतिमान है। जल्द निरीक्षण करवाया जाएगा। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।