🔳 मां ने भी नहीं मानी हार बामुश्किल बेटी को कराया मुक्त
🔳 जांच में पहुंची राजस्व पुलिस के सामने हुए कई अहम खुलासे
🔳 नैनीताल से पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी जुटाए साक्ष्य
🔳 मासूम के घर से चंद कदम की दूरी पर रहने वाले दरिंदे ने सुनसान मकान के अंदर दिया घटना को अंजाम
🔳 पूर्व में भी ऐसे ही कुकृत्य के प्रयास की चर्चा, लोक लज्जा से दब गई घटना
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
बेतालघाट के तल्लागांव में शर्मशार कर देने वाली घटना से कोसी घाटी के बाशिंदे स्तब्ध है। लोगों में गहरा रोष भी व्याप्त है। घटना के बाद हरकत में आई प्रशासन की टीम भी गांव पहुंची। नैनीताल से पहुंची फारेसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। प्रशासन की पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। आरोपित ने बच्ची को बचाने पहुंची मासूम की मां पर भी जानलेवा हमला किया। मां ने बामुश्किल बच्ची को दरिंदे के चंगुल से छुड़ाया। तहसीलदार बेतालघाट भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
बेतालघाट ब्लॉक के तल्लागांव ( ऊंचाकोट) गांव में हुई घटना से कोसी घाटी पर बदनुमा दाग लग गया है। शनिवार शाम हुई घटना के बाद हरकत में आई बेतालघाट प्रशासन की टीम भी गांव पहुंची। तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी ने मासूम के स्वजनों से मुलाकात कर आरोपित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया। प्रशासन ने गांव के बाशिंदों से भी तमाम जानकारियां जुटाई। कई अहम खुलासे भी हुए। पता चला की आरोपित 72 वर्षीय दरिंदा गांव में अकेला रहता है उसके दो बेटे गांव से बाहर रहते हैं। शनिवार को जब मासूम के माता पिता खेतों की ओर रवाना हुए तो घर से कुछ कदम दूर रहने वाला दरिंदा मासूम को उसको घर से खिंचकर सुनसान मकान के अंदर ले गया। मासूम की चीख पुकार सुन वहां से गुजर रही गांव की एक बालिका ने मासूम के परिजनों को सूचना दी। बदहवास हालत में मासूम की मां मौके पर पहुंची। बुजुर्ग दरिंदे के चंगुल से बेटी को छुड़ाने का प्रयास किया। दरिंदे ने मासूम की मां पर भी हमला कर दिया। घबराई मां ने भी हार नहीं मानी और दरिंदे से संघर्ष कर बेटी को उसके चंगुल से मुक्त करा लिया। रविवार को नैनीताल से पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकठ्ठा किए। गांव के बाशिंदों ने भी घटना पर रोष जताया तथा तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। दबी जबान चर्चा है की आरोपित पूर्व में भी ऐसी घटना का प्रयास कर चुका है पर लोक लज्जा के भय से बात दब गई पर इस बार आरोपित दरिंदे ने सारी हदें पार कर दो वर्षीय मासूम से दुष्कर्म कर डाला।