🔳 प्रतिद्वंद्वी टीम को दी 113 रन की करारी शिकस्त
🔳 विजेता टीम के अर्जुन ने ठोके शानदार 55 रन
🔳 विजेता व उपविजेता टीम को दी गई चमचमाती ट्रॉफी
🔳 आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे खेलप्रेमियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
कोटख्युशाल प्रिमियम लीग के फाइनल में रोमांचक मुकाबला खेला गया। शूटर क्रिकेट क्लब व देवभूमि इलेवन के बीच हुए मैच में शूटर क्लब ने प्रतिद्वंद्वी टीम को 113 रन के अंतर से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया विजेता टीम के अर्जुन ने 55 रन की शानदार पारी खेली अर्जुन मैन ऑफ द मैच चुने गए। आसपास के गांवों से पहुंचे खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
रविवार को कोटख्युशाल क्षेत्र में स्थित खेल मैदान पर खेले गए प्रीमियम लीग के फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाने आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों खेल प्रेमी पहुंचे। मुख्य अतिथि जिंप सदस्य धन सिंह रावत व हीरा सिंह रावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय दे उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। शूटर क्लब भुजान व देवभूमि इलेवन कोटख्युशाल के बीच हुए मुकाबले में टॉस जीतकर शूटर क्लब भुजान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। अर्जुन जीना के शानदार 55 रन की बदौलत टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवभूमि इलेवन कोटख्युशाल की पूरी टीम 14 ओवरों में महज 74 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। विजेता टीम के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। अर्जुन जीना को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान लक्ष्मण सिंह, सुनील मेहरा, राजेंद्र सिंह नेगी, पनी राम, आंनद सिंह, जीवन सिंह, पूरन सिंह बिष्ट, बालम सिंह, हीरा सिंह, गोपाल देव आदि मौजूद रहे।