🔳 राज्य में जल्द अस्तित्व में आएगा सशक्त भू कानून
🔳 बेतालघाट पहुंचे सीएम ने गिनाई सरकार की प्राथमिकताएं
🔳 कई विकास योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण
🔳 शहीद खेम चंद्र डौर्बी महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव का किया शुभारंभ
🔳 महाविद्यालय में ऑडिटोरियम बनाए जाने की घोषणा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]

बेतालघाट पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की भावी योजनाएं गिनाई। नौनिहालों की शिक्षा को ध्यान में रख बजट में सत्रह सौ करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान रखें जाने की जानकारी दी। प्रदेश में जल्द सशक्त भू कानून लागू किए जाने की बात दोहराई तो अब तक प्रदेश में खरीदी गई जमीनों का उद्देश्य बदलने वाले लोगों पर शिकंजा कसने का दावा भी किया।
सोमवार को प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी बेतालघाट पहुंचे। रामलीला मैदान में शहीद खेम चंद्र डौर्बी महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। सीएम के पहुंचने पर महाविद्यालय प्रबंधन, छात्र संघ पदाधिकारियों व क्षेत्रवासियों ने उनका स्वागत किया। सीएम ने कई विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। सीएम ने शहीद खेम चंद्र डौर्बी के माता पिता को सम्मानित कर कुक्षलेम जानी। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांधा। पंचायत प्रतिनिधियों ने समस्याओं के समाधान को ज्ञापन सौंपे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की नई शिक्षा निती नौनिहालों को संस्कारवान व व्यावहारिक बनाएगी। कहा की सरकार ने धर्मांतरण, दंगा कानून तथा समान नागरिकता कानून बनाकर निति स्पष्ट कर दी है। बताया की जल्द भू कानून लाया जाएगा साथ ही स्कूलों, होम स्टे, बागवानी के लिए खरीदी गई जमीनों का उद्देश्य बदलने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। कहा की प्रदेश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने शहीद खेम चंद्र डौर्बी महाविद्यालय मे ऑडिटोरियम बनाए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता तारा भंडारी ने किया।

ये रहे मौजूद

सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलिप सिंह बोहरा, छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मी भंडारी, मंडल अध्यक्ष नंदी खुल्बे, हेम आर्या, सोबन सिंह, मदन मेहरा, रमेश सुयाल, मनोज पडलिया, निर्मला जीना, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, गोपाल जैडा, फिरोज अहमद आदि मौजूद रहे।

व्यापारियों ने ज्वलंत समस्याओं के समाधान को सौंपा ज्ञापन

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने संगठन अध्यक्ष बालम सिंह बोहरा की अगुवाई में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। कार्यक्रम स्थल पर सीएम को ज्ञापन सौंप क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। पदाधिकारियों ने सीएचसी में स्त्री रोग विशेषज्ञ, अल्ट्रासाउंड सेवा, तथा रिक्त पदों पर तैनाती, पार्किंग निर्माण, बाईपास, सड़कों का सुधारीकरण, बाजार क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट व सीसीटीवी लगवाने तथा पाली, सूखा नौनिया विनायक मोटर मार्ग के अवशेष बचे तीन किमी हिस्से के निर्माण पर जोर दिया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने व्यापारियों को सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

11 करोड़ों रुपये की योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

बेतालघाट पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करीब 11 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी आवासीय अभिनव विद्यालय बेतालघाट में पुरुष व महिला छात्रावास, आश्रम पद्धति विद्यालय में टाइप टू आवासीय विद्यालय भवन व रोड निर्माण, जीआइसी जीतुवापीपल में भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान व रसायन प्रयोगशाला का लोकार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *