🔳 सीएम पोर्टल पर दर्ज हुई शिकायत तो हरकत में आए विभागीय अधिकारी
🔳 बरसाती नाले को जाने वाले अवैध रास्ते को किया गया तहस नहस
🔳 लगातार मॉनिटरिंग भी करेंगी विभागीय टीम
🔳 शिकायतकर्ताओं ने तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई पर दिया जोर
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]

सीएम पोर्टल पर हुई शिकायत पर हरकत में आए अधिकारियों की टीम ने बेतालघाट ब्लॉक के जजूला क्षेत्र में बरसाती नाले में किए जा रहे अवैध खनन पर शिकंजा कस दिया है। एकाएक हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया हालांकि तस्कर मौके मिलते ही मौके से फरार हो गए। टीम ने जेसीबी मशीन से रास्ते को खोद डाला। जजूला क्षेत्र में स्थित बरसाती नाले में लंबे समय से पत्थर तस्करी व उपखनिज चोरी का काला कारोबार जोर पकड़ गया था। तस्करों की सक्रियता बढ़ने व बेतरतीब ढंग से अवैध खनन की शिकायत मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल तक पहुंची। धनियाकोट निवासी पुष्कर पनौरा ने मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा मामले में कार्रवाई की मांग उठाई। मल्लाकोट गांव निवासी कृपाल सिंह मेहरा ने भी जिलाधिकारी व कुमाऊं आयुक्त को पत्र भेज बेतरतीब खदान से भविष्य में खतरा बढ़ने की जानकारी दी। सिल्टोना -सिमराड़ मोटर मार्ग के ध्वस्त होने का अंदेशा जताया। सोमवार को हरकत में आई वन विभाग व लोनिवि की टीम मौके पर पहुंची। खदान का जायजा लिया। हालांकि तस्कर टीम के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गए। टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से नाले को जाने के लिए बनाए गए अवैध रास्ते को खोद डाला। मौके पर पहुंचे शिकायतकर्ताओं व ग्रामीणों ने तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग उठाई। इस दौरान वन दरोगा योगेश बोहरा, मनोज कुमार, महेश जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *