🔳 पैट्रोल पंप के लिए स्वीकृत भूमि भी होने लगी बंजर
🔳 जिम्मेदारों के सुध न लेने से क्षेत्रवासियों में बढ़ने लगी नाराजगी
🔳 व्यापारियों ने जल्द पैट्रोल पंप स्थापित किए जाने की उठाई मांग
🔳 गरमपानी क्षेत्र में केएमवीएन के पैट्रोल पंप का होना है निर्माण
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में केएमवीएन का प्रस्तावित पैट्रोल पंप के लंबा समय बीतने के बावजूद अस्तित्व में न आने से क्षेत्रवासियों में नाराजगी बढ़ने लगी है। क्षेत्र में महज एक ही पैट्रोल पंप होने से वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बावजूद जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे। स्थानीय लोगों ने लगातार बढ़ रहे पर्यटन व्यवसाय को देख जल्द पैट्रोल पंप स्थापित किए जाने की मांग उठाई है।
हाईवे पर स्थित गरमपानी क्षेत्र में लगभग तीन वर्ष पूर्व पार्किंग व दुकानों के निर्माण की कवायद तेज हुई। दुकानों का भविष्य न देख निर्माण का जिम्मा संभाल रही जिला विकास प्राधिकरण ने दुकानों की जगह कैफ़े व पार्किंग निर्माण की रणनीति बनाई। शेष बची भूमि में पैट्रोल पंप निर्माण की रुपरेखा तैयार की गई। लंबे समय बाद कैफ़े व पार्किंग अस्तित्व में आ गई और बीते दिनों जिला पंचायत विकास प्राधिकरण ने कैफे व पार्किंग संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी करा ली पर अब तक पैट्रोल पंप अस्तित्व में नहीं आ सका है। पैट्रोल पंप के लिए स्वीकृत भूमि भी बंजर होने लगी है। हाईवे होने से रोजाना हजारों वाहन आवाजाही करते हैं ऐसे में खैरना क्षेत्र में महज एक ही पंप होने से वाहन चालकों व पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने आरोप लगाया है की पैट्रोल पंप निर्माण में हिलाहवाली की जा रही है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय देवेश कांडपाल, मनोज नैनवाल, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, फिरोज अहमद, मनीष तिवारी, योगेश कांडपाल, रोहित सिंह बिष्ट, राकेश जलाल, कृपाल सिंह आदि ने जल्द पैट्रोल पंप निर्माण किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।