🔳बरसाती मौसम के मद्देनजर अलर्ट मोड पर आया प्रशासन
🔳विभिन्न क्षेत्रों में दस बाड़ चौकियां भी स्थापित
🔳अधिकारियों व कर्मचारियों को मोबाइल बंद न रखने के निर्देश
🔳नालियों, कलमठों व सड़कों से हटाया जाएगा मलबा
🔳एसडीएम ने आपदा डूयूटी में लापरवाही न करने की दी चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बरसाती मौसम के मद्देनजर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। कोश्या कुटोली व बेतालघाट तहसील में कंट्रोल रुम स्थापित कर दिया गया है। कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने व मोबाइल बंद न रखने के निर्देश दिए गए हैं। दस बाड़ चौकियां भी स्थापित कर राजस्व उपनिरीक्षक को जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है‌। एसडीएम कोश्या कुटोली विपिन चंद्र पंत के अनुसार सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से भी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा गया है।

आगामी बरसात में सूचनाओं के आदान प्रदान व समय पर राहत व बचाव कार्य के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। अहतिहातन सभी तैयारियां शुरु कर दी गई है। बेतालघाट व कोश्या कुटोली तहसील में कंट्रोल रुम तैयार किया गया है जिसमें रोस्टर अनुसार छह – छह घंटे के लिए कर्मचारियों की डूयूटी लगाई गई है‌ कोश्या कुटोली तहसील के बारगल, छड़ा, धनियाकोट, सुयालबाड़ी, मोना, मझेडा आदि क्षेत्रों में बाड़ चौकियां स्थापित कर राजस्व उपनिरीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बेतालघाट तहसील क्षेत्र में भी चार बाड़ चौकियां बनाई गई है। लोनिवि व एनएच विभागों के अधिकारियों को नालियों व कलमठों से मलबा हटाने तथा जेसीबी मशीनें तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली विपिन चंद्र पंत के अनुसार लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है। एसडीआरएफ छड़ा ईकाई को भी आवश्यक उपकरणों के साथ अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। अधिकारियों व कर्मचारियों को मोबाइल बंद न रखने तथा किसी भी परिस्थिति से निपटने को आपसी समन्वय व बेहतर तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए गए हैं। साफ कहा की आपदा डूयूटी में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।