🔳 पोषण माह के तहत छड़ा गांव में हुआ जागरुकता कार्यक्रम
🔳 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व नवजात शिशुओं का हुआ अन्नप्राशन
🔳 महालक्ष्मी व स्वच्छता किट का किया गया वितरण
🔳 जीआइसी खैरना में 36 छात्राओं की हुई एनिमिया जांच
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]

बाल विकास विभाग के तत्वावधान में बेतालघाट ब्लॉक के छड़ा गांव में पोषण माह मनाया गया। जीआइसी खैरना में छात्राओं की एनियमिया की जांच की गई। तीन छात्राओं में एनिमिया की पुष्टि हुई। छड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गोदभराई, अन्नप्राशन कार्यक्रम हुआ। महिलाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी दे मोटे अनाज व सब्जियां से मिलने वाले पोषक तत्वों की जानकारी दी गई।
सोमवार को जीआइसी खैरना के सभागार में पोषण माह के तहत सुपरवाइजर चंपा नेगी की देखरेख में 36 स्कूली छात्राओं में एनिमिया की जांच की गई। जांच में तीन छात्राओं में एनिमिया की पुष्टि हुई। छात्राओं को एनिमिया से बचाव की जानकारी दे खानपान का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया गया। छड़ा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीपीओ अनीता सक्सेना ने किया। सीडीपीओ ने विभागीय योजनाओं के साथ ही पोषक तत्वों की जानकारी दी। बताया की मोटा अनाज व सब्जियां तमाम बिमारियों से लड़ने में मददगार है। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन किया गया। स्वच्छता व महालक्ष्मी किट वितरित किए गए। पौष्टिक भोजन करने तथा फास्ट फूड से दूर रहने की अपील की गई। सब्जियों की रंगोली बना उसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों की विस्तार से जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा की पौष्टिक आहार लेने से शरीर स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र को कुपोषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में गरमपानी व सिल्टोना सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य तुलसी देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हंसा मेहरा, ललिता पांडे, प्रेमा खाती, गीता गोस्वामी, कमला, मनीषा, कुंती, तारा देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *