🔳 शासन – प्रशासन व एनएच विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
🔳 नारेबाजी कर निकाला गुबार, धरना प्रदर्शन कर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
🔳 बजट के बावजूद वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त न करने पर जताई नाराजगी
🔳 यात्रियों, पर्यटकों व व्यापारियों की जिंदगी से खिलवाड़ का लगाया आरोप
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर क्वारब क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता ने धरना प्रदर्शन कर लगातार दरक रही पहाड़ी के बावजूद ठोस कदम न उठाए जाने पर रोष जताया। विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी ने आरोप लगाया की मामले को गंभीरता से न लेकर जनहित से खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। विकल्प के रुप में इस्तेमाल किए जा रहे काकड़ीघाट – बेड़गांव मोटर मार्ग की मरम्मत के लिए बजट स्वीकृत होने के बावजूद कार्य शुरु न होने पर नाराजगी जताई। दो टूक चेतावनी दी की यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो गांवों के लोगों को साथ लेकर बड़े आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।
हाईवे पर क्वारब क्षेत्र में लगातार दरक रही पहाड़ी से आए दिन आवाजाही प्रभावित होने से यात्री, पर्यटक, व्यापारी व स्थानीय लोग परेशान है। गुरुवार को कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी की अगुवाई में पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता क्वारब पहुंचे। नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। विधायक मनोज तिवारी ने आरोप लगाया की एनएच विभाग, जिला प्रशासन व राज्य सरकार अनदेखी पर आमादा है कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। लगातार खतरा बढ़ने के बावजूद सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं किए जा रहे। विधायक ने काकड़ीघाट – बेड़गांव मोटर मार्ग की मरम्मत में हिलाहवाली पर गहरी नाराजगी जताई। वक्ताओं ने भी महत्वपूर्ण हाईवे की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया। साफ कहा की यदि लापरवाही की गई तो आसपास के गांवों के लोगो को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र बाराकोटी, सुशील शाह, अरविंद रौतेला, देवेंद्र बिष्ट, पूरन रौतेला, रमेश लटवाल, प्रमोद सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *