🔳 पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज धनियाकोट में लगा विशेष शिविर
🔳 नवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी गई अहम जानकारियां
🔳 नियमित रुप से विद्यालय में उपस्थित रहे का किया गया आह्वान
🔳 बेहतर कैरियर के भी दिए गए टिप्स
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट गांव में स्थित पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज धनियाकोट में लगे विशेष शिविर में जिला सेवायोजन विभाग के अधिकारियों ने नवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत के दम पर लक्ष्य प्राप्त करने का आह्वान किया गया।
पीएम श्री जीआइसी धनियाकोट में सेवायोजन विभाग के तत्वावधान में लगे शिविर में विद्यार्थियों को विद्यालय में नियमित रुप से उपस्थित रहने, पढ़ाई में ध्यान लगाने तथा समय पर सेवायोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने, रजिस्ट्रेशन के तौर तरीके बताए गए। उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी के विजिटिंग काउंसलर डीएस कोटलिया, जिला सेवायोजन कार्यालय नैनीताल से अक्षय कुमार ने विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी टिप्स दे कई अहम जानकारियां दी। प्रभारी प्रधानाचार्य शशि प्रकाश यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने कहा की ऐसे शिविर से विद्यार्थियों को लाभ मिलता है। इस दौरान विनोद कुमार, मनीष पंत, धीरेन्द्र कुमार पाठक, आशा उपाध्याय, नीमा महतोलिया आदि मौजूद रहे।