🔳 श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन की जांच में हुई पुष्टि
🔳 शिकायत मिलने पर प्रशासन की टीम ने की जांच
🔳 किसानों को मौके पर बुलाकर लिए गए बयान
🔳 पारिवारिक विवाद पर एक किसान की विवादित भूमि को किया गया कब्जा मुक्त
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के बढेरी क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। शिकायतकर्ता व किसानों की भूमि का अनुबंध करने वाले व्यवसायी को भी मौके पर बुलवाया गया। किसानों के बयान लिए गए। तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार शिकायत निराधार पाई गई है‌। महज एक किसान की जमीन पर भाईयों का विवाद पाया गया। उस जमीन को फिलहाल कब्जा मुक्त करवा दिया गया है। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
खैरनी गांव के कुछ ग्रामीणों ने बीते दिनों एसडीएम विपिन चंद्र पंत को ज्ञापन सौंप आरोप लगाया की बढ़ेरी क्षेत्र में किसानों से फर्जी अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेकर उपखनिज भंडारण की अनुमति ली गई है। आरोप था की अनापत्ति प्रमाण पत्र में किए गए हस्ताक्षर भी झूठे हैं। शिकायत मिलने के बाद हरकत में आए श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन ने मामले की जांच शुरु की। सोमवार को तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी स्थलीय निरीक्षण को पहुंचे। शिकायतकर्ता व अनुबंध करने वाले व्यवसायी तथा जमीन स्वामियों को मौके पर बुलाया। एक एक कर सभी किसानों के बयान ले जानकारी जुटाई गई। मौके पर मौजूद किसानों ने सहमति व पूरी शर्तों के अनुसार अनुबंध करने तथा समय पर व्यवसायी से भुगतान प्राप्त करने की बात कही। एक किसान के अनुबंध होने पर भाईयों की आपत्ति पर फिलहाल किसान के हिस्से की जमीन को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए गए। तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार सभी किसानों से जानकारी जुटाए जाने के बाद कोई भी विवाद न होने की बात सामने आई है फिलहाल एक किसान की विवादित जमीन को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान राजस्व उपनिरीक्षक सुरेश सनवाल, दीवान सिंह, जगत सिंह, नवीन सिंह, हितेंद्र सिंह, देव सिंह, हरेन्द्र सिंह आदि किसान मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *