🔳 संकुल केंद्र घिरौली में शुरु हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण
🔳 प्रधानाचार्यो, शिक्षकों व एसएमसी सदस्यों ने किया प्रतिभाग
🔳 कई अहम बिंदुओं की विस्तार से दी गई जानकारी
🔳 सरकार की योजनाओं की भी दी गई जानकारी
[[[[[[[[ BIG BREAKING ]]]]]]]]]]
सामुदायिक सहभागिता के तहत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यो, शिक्षकों व विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों के प्रशिक्षण में कई अहम जानकारियां साझा की गई। शिक्षकों से कक्षा कक्षों का माहौल बेहतर बनाने तथा शिक्षा को रुचिकर ढंग से विद्यार्थियों तक पहुंचाने की अपील की गई। वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति के तहत अस्तित्व में आए प्रावधानों की भी विस्तार से जानकारी दी।
सोमवार को सामुदायिक सहभागिता के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल केंद्र घिरोली में किया गया। मास्टर ट्रेनर हेम प्रकाश ने समुदाय का विद्यालयी विकास में सहयोग व विद्यालय की विभिन्न योजनाओं पर जानकारी दी। विद्यालय के विकास को एकजुटता को जरुरी बताया। मास्टर ट्रेनर हेम ने बताया की प्रशिक्षण तीन दिवसीय होगा। चार चरणों में तीस विद्यालयों के प्रधानाचार्यो, शिक्षकों व एसएमसी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। संकुल समन्वयक हीरा सिंह जलाल ने भी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के सभी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। स्थानीय लोगों से विद्यालयों के विकास को सहयोग की अपील की। सोमवार को आठ विद्यालयों के लगभग दो दर्जन से अधिक एसएमसी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक विपिन चंद्र रेखाडी, मदन मोहन कांडपाल, भुवन पंत, टिकेश्वर प्रसाद, कविता पंत, पुष्पा डौर्बी समेत कई लोग मौजूद रहे।