🔳 कलाकारों ने शानदार अभिनय से बांधा समा
🔳 जैनोली क्षेत्र में रामलीला महोत्सव की धूम
🔳 दूरदराज के गांवों से पहुंच रहे दर्शक कलाकारों का कर रहे उत्साहवर्धन
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर जैनोली क्षेत्र में रामलीला महोत्सव की धूम मची है। आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में दर्शक रामलीला का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं। कलाकारों ने लक्ष्मण शक्ति व हनुमान के सुसैन वैद्य व संजीवनी बूटी लाने के शानदार मंचन से खूब तालियां बटोरी।
जैनोली क्षेत्र में श्री रामलीला कमेटी नौगांव – फल्दाकोट, सैमधार के तत्वावधान में रामलीला महोत्सव में कलाकार दमदार अभिनय के दम पर खूब वाहवाही लूट रहे हैं। कलाकारों की शानदार प्रस्तुति से दर्शक भावविभोर हो जा रहे हैं। राम के पात्र राजू बिष्ट ने उठ लखन लाल प्रिय भाई………… दशा तुम्हारी देख देख कर……….. अखियां भर भर आई। तथा हनुमान के पात्र दीपक मेहरा ने चलो वैधा चलो जल्दी……… तुम्हें रघुवर बुलाते हैं ………. लगी है लक्ष्मण को………………। की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लक्ष्मण के पात्र उत्सव नेगी, सुसैन वैध आंनद फर्त्याल ने भी शानदार अभिनय किया। रामलीला कमेटी सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *