🔳 विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
🔳 प्रतियोगिताओं में मेधावियों ने दिखाया दम
🔳 विजेताओं को पुरुस्कृत कर किया गया सम्मानित
🔳 बेतालघाट पुलिस ने उपलब्ध कराई कानूनी जानकारियां
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

मिनी स्टेडियम बेतालघाट में हुए ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। पहले, दूसरे व तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया। बेतालघाट पुलिस की टीम ने कई महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां दी। आसपास के विद्यालयों से पहुंची टीमों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
बुधवार को युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल बेतालघाट के तत्वाधान में मिनी स्टेडियम में युवा महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ श्रीगणेश हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदी खुल्बे, महिला उप निरीक्षक प्रेम कोरंगा, तारा सिंह भंडारी व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विनोद कुमार, छात्र संघ अध्यक्षा लक्ष्मी भंडारी, पंकज जोशी ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया‌। एकल गीत, नृत्य सामूहिक नृत्य समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। निर्णायक की भूमिका डा. जयति दीक्षित, ममता पांडे, डा. भुवन मठपाल ने निभाई। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। नौनिहालों ने रंगरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे खूब तालियां बटोरी। बेतालघाट थाने की महिला उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा ने यातायात, साइबर क्राइम, महिला उत्पीड़न समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस दौरान ब्लॉक कंमाडर राजेंद्र मेहरा, राधा जलाल, खेल प्रशिक्षक विवेक कुमार, बबीता बोहरा, मान सिंह बोहरा, हरक सिंह मेहरा, प्रकाश चंद्र, हरीश लाल, मदन लाल, भुवन आगरी मौजूद रहे।