🔳 आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय में हुआ महोत्सव का श्रीगणेश
🔳 नौनिहालों के हस्तनिर्मित उत्पादों ने खिंचा ध्यान
🔳 स्टॉलों से अभिभावकों ने की खूब खरिददारी
🔳 मेधावियों को विद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मानित
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय गरमपानी में दीपावली महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांधा। विद्यालय परिसर में नौनिहालों के बनाए गए हस्तनिर्मित उत्पादों की अभिभावकों ने खूब खरीदारी की। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
विद्यालय परिसर में दीपावली महोत्सव का शुभारंभ प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रबंधक ने दीपावली महापर्व के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। कहा की दीपावली पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। नौनिहालों से महापर्व को अभिभावकों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया। विद्यालय परिसर में लगे मेले में नौनिहालों के हस्तनिर्मित मालाओं, दिए, ऐंपण व मूर्तियों ने ध्यान खिंचा। अभिभावकों ने भी उत्पादों की खूब खरिददारी की। विभिन्न व्यंजनों का भी खूब लुत्फ उठाया। नौनिहालों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से धूम मचाई। विभिन्न खेलकूद व अन्य गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले नौनिहालों को विद्यालय प्रबंधन ने सम्मानित भी किया। इस दौरान प्रधानाचार्य मीनू त्रिपाठी, संतोष कुमार, सरिता मेहरा, सरिता तिवारी, निशा मंगच्वाडी, सपना, गीता बिष्ट, मनीषा आर्या, नीलम जोशी, हेमा बिष्ट, प्रिती मंगच्वाडी, ललिता बिष्ट, आरती कपिल आदि मौजूद रहे‌।