🔳 क्वारब क्षेत्र में हाईवे के बंद रहने से चरमराई व्यवस्थाएं
🔳 खैरना से क्वारब तक अधिकांश होटल ढाबे बंद
🔳 किसानों की उपज भी नहीं पहुंच पा रही मंडी
🔳 महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी भी परेशान
🔳 व्यापारियों ने जल्द हाईवे पर यातायात सुचारु किए जाने की उठाई मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर क्वारब क्षेत्र में हाईवे के बंद हो जाने से होटल करोबार से जुड़े कारोबारियों की आर्थिकी चरमरा गई है। गांवों के किसानों की उपज भी गांवों में बर्बाद हो जा रही है। आवाजाही बाधित होने से अल्मोड़ा स्थित महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने हाईवे पर जल्द आवाजाही शुरु करवाए जाने की मांग उठाई है।
क्वारब क्षेत्र में पहाड़ी के विकराल रुप लेने व हाईवे के दरकने से पहले बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हुई। कुछ दिन बाद हाईवे के एक हिस्से के ध्वस्त हो जाने से पिछले कुछ दिनों से छोटे वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई है। वाहनों को वाया रानीखेत होते हुए पहाड़ भेजा जा रहा है। एनएच प्रशासन पहाड़ी काट अस्थाई हाईवे तैयार करने की जुगत में है पर अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। हाईवे पर वाहनों की आवाजाही न होने से होटल व्यवसाई, किसान, विद्यार्थी हर कोई परेशान हैं। वाहनों की आवाजाही से होटल कारोबार से जुड़े व्यापारियों का करोबार ठप हो चुका है। खैरना से छड़ा, लोहाली, चमड़ियां, जौरासी, नावली, सुयालखेत, खीनापानी, नैनीपुल, क्वारब समेत तमाम क्षेत्रों में स्थित होटल व ढाबे बंद हो चुके हैं। दुकानें बंद होने से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। तमाम गांवो से किसान लाई, पालक, मैथी, गढेरी समेत कई नकदी फसलों को मंडी तक नहीं भेज पा रहे जिस कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है। अल्मोड़ा स्थित महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए भी गांवों से महाविद्यालय की आवाजाही परेशानी बन गई है। लगातार अव्यवस्था से क्षेत्रवासियों में नाराजगी भी बढ़ने लगी है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन चंद्र गुरुरानी, कुबेर सिंह जीना, बालमुकुंद सिंह जीना, चंदन सिंह, रमेश सिंह, धरम सिंह, रमेश बिष्ट, दीवान सिंह आदि ने हाईवे पर जल्द आवाजाही शुरु करवाए जाने की मांग उठाई है।