🔳 आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
🔳 खैरना पुलिस की टीम ने अवैध शराब बिक्री पर अंकुश को चलाया विशेष अभियान
🔳 आसपास के गांवों में छापेमारी व ग्रामीण सड़कों पर वाहनों की ली तलाशी
🔳 चौकी प्रभारी ने दी चेतावनी – जारी रहेगा अभियान
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
अवैध शराब बिक्री पर सख्ती से अंकुश लगाने को चलाए गए विशेष अभियान के दौरान खैरना पुलिस की टीम ने सिल्टोना गांव में अवैध शराब बिक्री में जुटे तस्कर को दबोच लिया। तस्कर से 84 पव्वे देशी मसालेदार अवैध शराब भी बरामद की गई है। आरोपित के खिलाफ भवाली कोतवाली में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
खैरना पुलिस की टीम ने चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा की अगुवाई में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने को विशेष छापेमारी अभियान चलाया। आसपास के गांवों में स्थित दुकानों व ग्रामीण मोटर मार्ग पर आवाजाही कर रहे वाहनों की चैकिंग की गई। अभियान के दौरान समीपवर्ती सिल्टोना गांव में अवैध शराब बिक्री में जुटा प्रताप राम पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पहले तस्कर ने पुलिस को दबाव में लेने की कोशिश पर पुलिस के सख्त रवैए के आगे उसकी एक न चली। जांच करने पर उसके पास 84 पव्वे देशी मसालेदार शराब के भी बरामद कर लिए गए। पुलिस तस्कर को मय अवैध शराब के साथ चौकी लेकर पहुंची। प्रारम्भिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां पुलिस के हाथ लगी है। बुधवार को आरोपित के खिलाफ भवाली कोतवाली में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चौकी प्रभारी प्रकाश मेहरा के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान एएसआई हरभजन सिंह राणा, जगदीश धामी, राजेंद्र सती, दर्शन चौधरी आदि मौजूद रहे।