🔳 सिमलखा में लगे स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों ने किया आह्वान
🔳 आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों के स्वास्थ्य की हुई जांच
🔳 टीबी बिमारी के लक्षण व बचाव की दी गई जानकारी

[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

आयुष्मान आरोग्य मंदिर सिमलखा में लगे स्वास्थ्य शिविर में आसपास के गांवों से पहुंचे ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। लोगों को विभिन्न बिमारियों से बचने को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, उबला हुआ पानी पीने व शुद्ध भोजन ग्रहण करने का आह्वान किया गया।

शनिवार को सिमलखा गांव में लगे स्वास्थ्य शिविर में आसपास के हरोली, डोलकोट, बसगांव समेत आसपास के तमाम गांवों से पहुंचे 151 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। चिकित्सकों ने विभिन्न बिमारियों से ग्रसित मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की।टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 113 लोगों का एक्स रे, 31 की बलगम जांच व 37 लोगों के शूगर की जांच की गई। चिकित्सकों ने टीबी बिमारी के लक्षण, उपचार व सरकार तथा विभाग से दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। ग्रामीणों को संक्रामक रोगों से बचाव की जानकारी भी दी गई। डा. योगेश कुमार ने ग्रामीणों से स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान फार्मासिस्ट गिरजा प्रसाद मिश्रा, एक्स रे टैक्निशियन नीरज सती, विनोद जोशी, जितेन्द्र कुमार, एएनएम कविता आर्या, रोहित आर्या, पुष्पांजलि प्रसाद, मनोज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *