🔳जलभराव की समस्या से आवाजाही करने वाले लोग परेशान
🔳सड़कों के अस्तित्व पर भी मंडराया संकट
🔳आरटीआई कार्यकर्ता ने लगाया बजट ठिकाने लगाने का आरोप
🔳गांवों के बाशिंदों ने जल्द व्यवस्था में सुधार की उठाई मांग
🔳सहायक अभियंता ने किया निकासी करवाए जाने का दावा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के गांवों को जोड़ने वाली तमाम सड़कें बारिश में जलमग्न हो जा रही हैं। सड़कों के जलमग्न होने से विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली की भी पोल खुल रही है। बरसात से पूर्व सड़कों पर बने कलमठों व नालियों को खोल व्यवस्था चाक चौबंद करने के दावे भी हवा हवाई साबित हो रहे हैं। आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने आरोप लगाया की नालियों व कलमठों को खोलने के नाम पर भी महज बजट ठिकाने लगा इतिश्री कर दी गई है।
बारिश के साथ ही बरसात से पूर्व व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। ग्रामीण सड़कों के तलैया में तब्दील होने से बरसात पूर्व किए गए कार्यों की हकीकत सामने आ गई है। तमाम दावों के बीच लोडर मशीनों से नालियों व कलमठों की सफाई के दावे तो खूब किए गए पर अब बारिश के साथ ही ग्रामीण सड़कें जलमग्न हो जा रही हैं। बरसाती बारिश के पानी की निकासी को किए गए दावे व कार्य दोनों ही जलमग्न सड़कों में डूब जा रहे हैं। बेतालघाट समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर जगह-जगह जलभराव विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली की हकीकत बयां कर रहा है। जलभराव होने से जहां आवाजाही करने वाले लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं महत्वपूर्ण मोटर मार्ग के अस्तित्व पर भी संकट गहराता जा रहा है। धनियाकोट निवासी आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा के ने बारिश से पूर्व नाली व कलमठ सफाई के नाम पर भी बजट ठिकाने लगाने का आरोप लगाया है। आरटीआई कार्यकर्ता के अनुसार यदि सही ढंग से कार्य किया गया होता तो जलभराव की समस्या सामने ही नहीं आती। कृपाल सिंह ने मामले की जांच की मांग उठाई है। मझेडा़ गांव निवासी योगेश पांडे, दिगंबर त्रिपाठी, गजेंद्र सिंह, गोविन्द सिंह, विनोद मेहरा आदि ने मोटर मार्ग पर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है। लोनिवि के सहायक अभियंता केके पांडे के अनुसार अधिकांश सड़कों पर नालियों व कलमठों की सफाई करवाई जा चुकी है‌ फिर भी जहां जहां जलभराव की समस्या सामने आ रही है उसे ठिक करवाया जा रहा है। लोडर मशीनें गतिमान है।