🔳 अवैध शराब बिक्री पर अंकुश को एसएसपी को भेजा ज्ञापन
🔳 गांवों का माहौल बिगड़ने व बच्चों के नशे की जद में आने का जताया अंदेशा
🔳 खुलेआम परोसी जा रही शराब से बाजार में शराबियों के जमावड़े का आरोप
🔳आरटीआई कार्यकर्ता ने शराब तस्कर से बताया जान का खतरा
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाले रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर स्थित चौक बाजार क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही अवैध शराब बिक्री की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गई है। आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने एसएसपी को ज्ञापन भेज मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की अवैध शराब बिक्री में लिप्त तस्करों से जान-माल का खतरा भी बना हुआ है। शांत गांव भी अशांत होते जा रहे हैं।
चौक बाजार (धनियाकोट) में अवैध शराब बिक्री का काला कारोबार जोर पकड़ गया है। शराब तस्कर खुलेआम पियक्कड़ों को शराब परोस रहे हैं। आसानी से अवैध शराब उपलब्ध होने से आसपास के गांवों से भी लोग चौंक बाजार बाजार पहुंच रहे हैं। शराबियों का जमावड़ा लगने से क्षेत्र का माहौल बिगड़ने का अंदेशा भी बना हुआ है। कई बार शराबी आपस में ही उलझ जा रहे हैं। क्षेत्र के आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा को ज्ञापन भेज अवैध शराब बिक्री पर सख्ती से अंकुश लगाने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की नियमों को ताक पर रख चौक बाजार क्षेत्र में खुले में शराब बिक्री की जा रही है। कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही। आसानी से उपलब्ध हो जा रही अवैध शराब से स्कूली बच्चों के भी नशे की चपेट में आने का अंदेशा बना हुआ है। आरटीआई कार्यकर्ता ने शराब तस्कर से जान का खतरा भी बताया है। मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। बताया कि पूर्व में गांव की महिलाएं शराब बिक्री पर अंकुश को लेकर आंदोलन भी कर चुकी है बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *