🔳 रोमांचक मुकाबले में काकड़ीघाट को दी करारी शिकस्त
🔳 दमदार प्रदर्शन के दम पर जयंत चुने गए मैन ऑफ द मैच
🔳 उद्घाटन मुकाबले का लुत्फ उठाने पहुंचे सैकड़ों खेल प्रेमी
🔳 मनर्सा के खेल मैदान में हुआ चैम्पियनशिप का रंगारंग आगाज
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
रामगढ़ ब्लॉक के मनर्सा क्षेत्र में स्थित क्रिकेट चैम्पियनशिप का रंगारंग आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबला चिंगारी क्लब सुयालबाडी व टैक्सी क्लब काकड़ीघाट के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में सुयालबाड़ी ने विपक्षी टीम को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। शानदार प्रदर्शन के दम पर जयंत नेगी मैन ऑफ द मैच चुने गए।
शुक्रवार को मनर्सा प्रिमियम लीग का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष रामगढ़ अंकित पांडे ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन का आह्वान किया। प्रतियोगिता में आसपास के क्षेत्रों की विभिन्न टीमें प्रतिभाग कर रही है। उद्घाटन मुकाबला चिंगारी क्लब सुयालबाड़ी व टैक्सी यूनियन क्लब काकड़ीघाट के बीच खेला गया। टॉस जीतकर काकड़ीघाट की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 72 रन बनाए। विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुयालबाडी की टीम ने महज आठ ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम के जंयत नेगी ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 38 रन का योगदान दिया। जंयत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उद्घाटन मुकाबले का लुत्फ उठाने आसपास के क्षेत्रों से भी सैकड़ों खेलप्रेमी मनर्सा पहुंचे। इस दौरान रणजीत सिंह जीना, कुसुम देवी, अर्जुन देवी, हरीश जीना, विनोद सिंह जीना, सुंदर रावत, पंकज सिंह जीना आदि मौजूद रहे।