🔳 स्वच्छता पखवाड़े के तहत चलाया गया अभियान
🔳 झाड़ियों का कटान कर किया गया निस्तारण
🔳 आसपास के लोगों से भी किया गया अभियान में भागीदारी का आह्वान
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों ने विशेष सफाई अभियान चलाया। अस्पताल परिसर में उगी झाड़ियों का कटान कर निस्तारण किया गया। आसपास के लोगों से भी साफ सफाई को रोजाना की दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया गया।
बुधवार को अस्पताल परिसर में सफाई अभियान का शुभारंभ प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत ने किया। चिकित्सा प्रभारी ने स्वास्थ्य कर्मियों से सफाई के प्रति लोगों को जागरुक करने की अपील की। अस्पताल परिसर को साफ सुथरा बनाए रखने को सहयोग का आह्वान किया। अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल व आवासीय परिसर के चारों ओर उगी झाड़ियों का निस्तारण किया। अस्पताल के रास्ते में फैले कूड़े को एकत्र किया गया। आसपास के लोगों को गंदगी से होने वाली बिमारियों की जानकारी दे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया। इस दौरान प्रमोद भट्ट, कमलेश भोज, हरदयाल सिंह, गिरीश पांडे, किरन बिष्ट, मनीष कुमार, ममता कुमार, सोनम आर्या, राकेश नेगी, विमल जोशी आदि स्वास्थ्य कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।