🔳 सीएचसी सुयालबाड़ी के वाहन पर मरीजों को हायर सेंटर ले जाने की जिम्मेदारी
🔳 सेवा का समुचित लाभ न मिलने से मरीज हो रहे परेशान
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने विभागीय कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी
🔳 जल्द व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की उठाई पुरजोर मांग
🔳 108 प्रबंधन के जिला प्रभारी ने किया जल्द वाहन उपलब्ध कराने का दावा
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे तथा तमाम गांवों के मध्य में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में आपातकालीन 108 सेवा व्यवस्था पर संचालित की जा रही है। एक महीने से वाहन उपलब्ध न होने से सीएचसी सुयालबाडी की सेवा से काम चलाया जा रहा है। दो महत्वपूर्ण अस्पतालों में महज एक वाहन उपलब्ध होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने जल्द व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। अनदेखी पर मोर्चा खोलने की चेतावनी दी है।
पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद बुरे दौर से गुजर रही है। अस्पतालों में सुविधाएं व विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती न होने से मरीज बेहतर उपचार के लिए दूर दराज रुख करने को मजबूर हो चुके हैं। सीएचसी गरमपानी में अल्ट्रासाउंड सेवा वैटिलेंटर पर है तो वहीं बेतालघाट व सुयालबाड़ी जैसे महत्वपूर्ण अस्पतालों में भी सुविधाओं का लंबे समय से अभाव है। करोड़ों रुपये के सरकारी बजट से तैयार अस्पताल महज रेफर सेंटर बन चुके हैं। हालात इतने विकट है की सीएचसी गरमपानी में पिछले एक महीने से आपातकालीन 108 सेवा का वाहन उपलब्ध नहीं है। सीएचसी सुयालबाडी के वाहन को बुलाकर मरीजों को हायर सेंटर भेजा जा रहा है। वाहन के गरमपानी आने पर सुयालबाडी में व्यवस्था पटरी से उतर जा रही है। महत्वपूर्ण अस्पताल होने के बावजूद सेवा व्यवस्था पर संचालित होने से क्षेत्रवासियों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्राम प्रधान इंदु जीना, व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना, पंकज नेगी, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, विरेन्द्र सिंह बिष्ट आदि ने 108 प्रबंधन से दोनो ही अस्पतालों में वाहन उपलब्ध कराने की पुरजोर मांग उठाई है। व्यवस्था पर सेवा संचालित किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई है। 108 सेवा के जिला प्रभारी सीपी टम्टा के अनुसार गरमपानी अस्पताल के वाहन का कार्य करवाया जा रहा है। व्यवस्था पर एक वाहन उपलब्ध कराया गया है‌। गरमपानी अस्पताल के वाहन का कार्य भी पूरा करवा लिया गया है जल्द वाहन तैनात किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *