🔳 विभिन्न क्षेत्रों में उभरती प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
🔳 सैमधार मंदिर परिसर में हुआ फल्दाकोट एक खोज कार्यक्रम
🔳 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
🔳 क्षेत्रवासियों ने समिति के कार्यो को सराहा
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर जैनोली क्षेत्र में चौगांव- फल्दाकोट जैनोली (सैमधार) चैतवा कौतिक समिति के तत्वावधान में फल्दाकोट एक खोज हमौर मंच हमौर हुनर के तहत विभिन्न क्षेत्रों में अपने हुनर का लौहा मनवा रहे प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांधा। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
बुधवार को सैमधार मंदिर परिसर में हुए फल्दाकोट एक खोज कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वक्ताओं ने बेहतर कार्यक्रम के आयोजन पर समिति के कार्यों की प्रशंसा की। कहां की ऐसे कार्यक्रमों से प्रतिभाओं को बेहतर मंच मिलने के साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी होता है। बिशन सिंह फर्त्याल ने बेडू पाकौ बारमासा…….. व गजेंद्र सिंह नेगी का छू त्यर जलैबी का ढब……… से समां बांधा। विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सदी राम, प्रताप राम, भास्कर आर्या बिशन लाल, भोपाल सिंह मेहरा, गजेंद्र नेगी, तुलसा राणा, जसवंत फर्त्याल, धना मेहरा, मदन सिंह नेगी, खजान बिष्ट, कृपाल पांडेय, राज पहाड़ी, बालम सिंह, भानू पांडे, मोहन राम, कैलाश राम, कमल कुमार, हर्षित मेहरा, मिनाक्षी आर्या, दिलीप कुमार, संध्या पांडे, किशन बोहरा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश सिंह फर्त्याल ने किया। आयोजन समिति सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता पर क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया साथ ही भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का भरोसा दिलाया।