🔳 कई लाईटों को उखाड़ने में असफल होने पर कर दी क्षतिग्रस्त
🔳 विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण में हुआ खुलासा
🔳 सात करोड़ रुपये की लागत से करवाए जा रहे सुरक्षात्मक कार्य
🔳 अधिशासी अभियंता ने किया कानूनी कार्रवाई का दावा
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण रातीघाट मोटर मार्ग पर सक्रिय अराजक तत्व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में जुट गए हैं। सड़क पर दिशा बताने को लगाई गई करीब दो दर्जन से अधिक सोलर रिफ्लेक्टर लाइटों को उखाड़ डाला गया है जबकि कई लाईटों को उखाड़ने पर सफलता न मिलने पर उन्हें क्षतिग्रस्त कर डाला गया है। लाइटों को नुकसान किए जाने से लोनिवि के अधिकारी भी सख्ते में आ गए हैं।
महत्वपूर्ण रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर सुरक्षित आवाजाही को सरकार ने करीब सात करोड़ रुपये का बजट लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराया है। बजट से मोटर मार्ग पर क्रश बैरियर व पैराफिट निर्माण किया जा रहा है। वहीं रात के समय भी आवाजाही सुरक्षित रहे इसके लिए दिशा बताने को सड़क पर सोलर रिफ्लेक्टर लाइटें लगाने का कार्य किया जा रहा है। कार्रवाई संस्था खैरना से सिमलखा क्षेत्र तक लाईटें स्थापित भी कर चुकी है पर रात के समय वाहन चालकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाने वाली सोलर रिफ्लेक्टर लाइटें अराजक तत्वों के निशाने पर आ चुकी है। अराजक तत्वों ने मोटर मार्ग पर नौडा, धनियाकोट, सिमलखा, डोलकोट समेत तमाम स्थानों पर लगी करीब दो दर्जन से भी अधिक लाइटें उखाड़ डाली है। कई लाईटों को क्षतिग्रस्त भी कर डाला गया है। संबंधित विभाग व कार्यदाई कंपनी के संयुक्त निरीक्षण में लाइटों के चोरी होने पर क्षतिग्रस्त होने के मामला खुलासा हुआ है। लाइटों के चोरी होने से संबंधित विभाग के अधिकारी भी सख्ते में है। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई है। ग्रामीणों ने भी मामले में गहरी नाराजगी जता मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता हीरा सिंह बिष्ट के अनुसार सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जल्द मामले में कार्रवाई को पुलिस से पत्राचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *