🔳 प्रयोगशाला में रखी लाखों की सामग्री में लगाई आग
🔳 विद्यालय परिसर में लगे तीन सीसीटीवी कैमरे भी किए क्षतिग्रस्त
🔳 सूचना पर पहुंची बेतालघाट पुलिस ने किया निरीक्षण
🔳 घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप, क्षेत्रवासियों में रोष, कार्रवाई की मांग
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज धनियाकोट में अराजक तत्वों ने विद्यालय परिसर में तोड़फोड़ कर डाली। प्रयोगशाला में रखे खेलकूद, संगीत समेत कई महत्वपूर्ण सामग्री को आग के हवाले कर दिया। विद्यालय में लगे तीन सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त कर डाले। विद्यालय में हुई घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। सूचना पर बेतालघाट पुलिस की टीम ने मौका मुआयना किया। प्रधानाचार्य शशि प्रकाश यादव के अनुसार करीब पांच लाख रुपये से भी अधिक का सामना नष्ट हुआ है।
बुधवार सुबह जीआइसी धनियाकोट के शिक्षक जब रोजाना की तरह विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय की हालत देख गुरुजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। विद्यालय परिसर में अलग अलग स्थानों पर लगे तीन सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त हालत में पड़े थे। विद्यालय परिसर में बनी प्रयोगशाला से धुआं निकलता देख शिक्षक सख्ते में आ गए। सूचना बेतालघाट पुलिस व श्रीं कैंची धाम प्रशासन को दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीस अहमद मय टीम मौके पर पहुंचे। प्रयोगशाला के अंदर रखे संगीत के उपकरण, खेलकूद का सामना तथा प्रयोगशाला में रखे अन्य उपकरण जलकर राख हो चुके थे। धधक रही आग को पानी डालकर काबू किया गया। अराजक तत्वों ने दरवाजे भी तोड़ डाले। घटना की सूचना पर आसपास के गांवों से ग्रामीण भी विद्यालय पहुंच गए। प्रयोगशाला में सिलेंडर के माध्यम से आग लगाए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। घटना को लेकर ग्रामीणों में भी गहरा रोष व्याप्त है। प्रधानाचार्य शशि प्रकाश यादव के अनुसार लगभग पांच लाख रुपये से अधिक की सामग्री को नुकसान पहुंचाया गया है। सभी सामग्री जलकर नष्ट हो चुकी है। सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों को भी भेज दी गई है। ग्राम प्रधान पूजा पिनारी, प्रतिनिधि लाभाशु सिंह, कृपाल सिंह मेहरा, महेंद्र सिंह, दयाल सिंह आदि ने घटना के जल्द खुलासे तथा लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।