🔳हेल्पलाइन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम
🔳पुलिस ने अपनाई सख्ती तो तेवर पड़े ढीले
🔳चौकी परिसर में भी विवाद में उतरे दोनों पक्ष
🔳पुलिस ने शांति भंग में किया दोनों पक्षों का चालान
🔳पुलिस ने दी चेतावनी शांति व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होगा बर्दाश्त
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गंगरकोट क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद से हड़कंप मच गया। तू तू मैं मैं शुरु हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। सूचना पर पहुंची खैरना पुलिस की टीम ने बामुश्किल मामला शांत कराया। बाद में दोनों पक्षों के लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया गया। पुलिस ने शांत व्यवस्था से खिलवाड़ पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
गंगरकोट क्षेत्र में विनोद चंद्र, रविन्द्र कुमार, पंकज व सूरज की गांव के ही विनोद कुमार से किसी बात को लेकर बहस हो गई। मामला तूल पकड़ा तो तीखी बहस से शुरु हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए। पुलिस हेल्पलाइन पर विवाद की सूचना पर एएसआई हरभजन सिंह राणा मय टीम मौके को रवाना हुए। मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को बामुश्किल शांत कर खैरना चौकी लाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया। साथ ही कड़ी फटकार भी लगाई। एएसआई हरभजन सिंह राणा ने साफ कहा की शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान राजेंद्र सती, जगदीश धामी, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।