🔳 बेतालघाट तहसील धमके ग्रामीणों ने जताया रोष
🔳 दाखिल खारिज रोकने को दर्ज कराई आपत्ति, डीएम को भेजा शिकायती पत्र
🔳 104 नाली जमीन की मिलीभगत से फर्जी रजिस्ट्री का लगाया आरोप
🔳 मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों को दंडित करने की उठाई मांग
🔳 राजस्व उपनिरीक्षक की भूमिका पर भी उठाए सवाल
🔳 तहसील में बैठे अधिकारी के ज्ञापन तक न लेने पर जताई नाराजगी
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के घंघरेठी गांव में ग्रामीणों की संयुक्त खाते की जमीन की बगैर विश्वास में लिए रजिस्ट्री कर दिए जाने से हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर मामले में रोष जताया। जिलाधिकारी वंदना सिंह को ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग उठाई। दाखिल खारिज रोकने को आपत्ति भी दर्ज करा दी है। उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत के अनुसार आपत्ति दर्ज कर ली गई हैं। तहसीलदार न्यायालय विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को घंगरेठी गांव के ग्रामीण बेतालघाट तहसील आ धमके। आरोप लगाया की उनकी संयुक्त खाते की करीब 104 नाली जमीन को बगैर विश्वास में लिए भूमाफियाओं ने बड़ी मिलीभगत से बाहरी लोगों को बिक्री कर रजिस्ट्री करवा ली है। आरोप लगाया की पूरे मामले में एक राजस्व उपनिरीक्षक की भूमिका भी संदिग्ध है। यहीं नहीं जमीन के साथ ही एक ग्रामीण के आवासीय मकान की भी रजिस्ट्री फर्जी ढंग से कराई गई है। वर्तमान में विवादित जमीन पर तारबाड़ भी शुरु किए जाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच को जिलाधिकारी वंदना सिंह ज्ञापन भेज दोषियों को दंडित करने की मांग भी उठाई। तहसील में मौजूद जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी के ग्रामीणों का ज्ञापन लेने से मना करने पर ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारी की कार्य-प्रणाली पर गहरी नाराजगी जताई। एक स्वर में कहा की गांव के लोगों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द मामले में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। गांव के कांशी राम, दीप चंद्र, श्याम चंद्र, तुलसी फुलारा, हयात सिंह, पूरन सिंह, भूपाल दत्त, उमाशंकर, शिवराज, मदन सिंह, आंनद बल्लभ, विजय सिंह रमेश चंद्र, पूरन सिंह, ध्यान सिंह, मोहन सिंह, नर सिंह आदि ग्रामीणों ने मामले में आपत्ति जताई है जबकि पवन फुलारा, मोहन सिंह बोहरा, चंदन सिंह, प्रेम सिंह, अनूप आदि ने जिलाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेजा है।