🔳 दहशत में आए व्यापारी व बाजार में मौजूद लोग
🔳 दिन दोपहर पशुपालक की बकरी पर किया जानलेवा हमला
🔳 हमला नाकाम होने पर जंगल की ओर भागा गुलदार
🔳 व्यापारियों ने बाजार के नजदीक पिंजरा लगाने की उठाई मांग
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित नैनीपुल बाजार के नजदीक तक गुलदार के पहुंचने से अफरा तफरी मच गई। गुलदार ने पशुपालक की बकरी को दबोच लिया पर संयोगवश बकरी गुलदार की पकड़ से छूट कर भाग निकली। दिन के उजाले में ही गुलदार के बाजार तक पहुंचने से क्षेत्रवासियों में दहशत व्याप्त है। व्यापारियों ने कभी भी बड़ी घटना सामने आने का अंदेशा जताया है।गांवों में गुलदार की घुसपैठ बढ़ने के बाद अब हाइवे तक आवाजाही होने से दहशत का माहौल बना हुआ है। हाइवे पर स्थित नैनीपुल बाजार के नजदीक तक गुलदार की मौजूदगी से हड़कंप मच गया है। रोजाना की तरह आसपास के गांवों के लोग खरीददारी करने नैनीपुल बाजार पहुंचे। एकाएक जंगल से उतरे गुलदार ने स्थानीय पशुपालक त्रिलोक सिंह की बकरी पर हमला बोल दिया। गुलदार को बाजार के समीप देख लोग दहशत में आ गए। बैखोफ गुलदार ने बकरी को अपने शिकंजे में ले लिया। पशुपालक व व्यापारियों के हल्ला करने पर गुलदार का ध्यान भटकते ही बकरी गुलदार की पकड़ से छूटकर भाग गई। दोबारा हमले करने पर उसे सफलता नहीं मिली और फिर गुलदार वापस जंगल की ओर भाग गया। कुछ लोगों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। विडियो दिन भर इंटरनेट पर भी वायरल हुआ। गुलदार के हाइवे पर स्थित बाजार क्षेत्र के नजदीक तक पहुंचने से क्षेत्रवासी खौफजदा हैं। व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना के अनुसार दिन के उजाले में गुलदार की बाजार तक घुसपैठ से कभी भी बड़ी अनहोनी सामने आ सकती है। क्षेत्रवासियों ने बाजार के समीप पिंजरा लगाकर गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित नैनीपुल बाजार के नजदीक तक गुलदार के पहुंचने से अफरा तफरी मच गई। गुलदार ने पशुपालक की बकरी को दबोच लिया पर संयोगवश बकरी गुलदार की पकड़ से छूट कर भाग निकली। दिन के उजाले में ही गुलदार के बाजार तक पहुंचने से क्षेत्रवासियों में दहशत व्याप्त है। व्यापारियों ने कभी भी बड़ी घटना सामने आने का अंदेशा जताया है।
गांवों में गुलदार की घुसपैठ बढ़ने के बाद अब हाइवे तक आवाजाही होने से दहशत का माहौल बना हुआ है। हाइवे पर स्थित नैनीपुल बाजार के नजदीक तक गुलदार की मौजूदगी से हड़कंप मच गया है। रोजाना की तरह आसपास के गांवों के लोग खरीददारी करने नैनीपुल बाजार पहुंचे। एकाएक जंगल से उतरे गुलदार ने स्थानीय पशुपालक त्रिलोक सिंह की बकरी पर हमला बोल दिया। गुलदार को बाजार के समीप देख लोग दहशत में आ गए। बैखोफ गुलदार ने बकरी को अपने शिकंजे में ले लिया। पशुपालक व व्यापारियों के हल्ला करने पर गुलदार का ध्यान भटकते ही बकरी गुलदार की पकड़ से छूटकर भाग गई। दोबारा हमले करने पर उसे सफलता नहीं मिली और फिर गुलदार वापस जंगल की ओर भाग गया। कुछ लोगों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। विडियो दिन भर इंटरनेट पर भी वायरल हुआ। गुलदार के हाइवे पर स्थित बाजार क्षेत्र के नजदीक तक पहुंचने से क्षेत्रवासी खौफजदा हैं। व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना के अनुसार दिन के उजाले में गुलदार की बाजार तक घुसपैठ से कभी भी बड़ी अनहोनी सामने आ सकती है। क्षेत्रवासियों ने बाजार के समीप पिंजरा लगाकर गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।