🔳 प्रबंधक व एक अन्य कर्मी के बीच हुआ विवाद
🔳 तू-तू-मैं-मैं से शुरु हुआ विवाद मारपीट तक पहुंचा
🔳 प्रबंधक के सिर पर पहुंची चोट, सीएचसी में किया गया उपचार
🔳 घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप, चर्चाओं का बाजार गर्म
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट स्थित गैस ऐजेंसी के कार्यालय में तैनात कर्मी व प्रबंधक के बीच मारपीट से हड़कंप मच गया। तू-तू मै मैं से शुरु हुए विवाद के हाथापाई तक पहुंचने से आसपास के लोग भी सख्ते में आ गए। सिर पर चोटी होने से प्रबंधक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीस अहमद के अनुसार मारपीट की सूचना मिली है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बेतालघाट स्थित गैस ऐजेंसी के कार्यालय में प्रबंधक के पद पर तैनात व कार्यालय में ही तैनात एक अन्य कर्मी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आपा खोए कर्मी ने प्रबंधक के सिर पर प्रहार कर डाला। तू-तू मैं-मैं से शुरु हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंचने व कर्मी के हमले में प्रबंधक के घायल हो जाने से कार्यालय में अफरा तफरी मच गई। बाजार क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया। लोगों ने बामुश्किल बीच बचाव कर दोनों को शांत करवाया। घायल हालत में प्रबंधक को उपचार के लिए सीएचसी बेतालघाट ले जाया गया। चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों के अनुसार घायल के सिर पर चोट पहुंची है। थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीस अहमद के अनुसार तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। इधर गैस ऐजेंसी में हुई मारपीट का मामला बाजार क्षेत्र में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।