🔳 दुकानदारों व राहगीरों ने भागकर बचाई बामुश्किल जान
🔳 बाजार में खड़ी पर्यटकों की कार पत्थरों से क्षतिग्रस्त
🔳 बाल बाल बचे कार सवार, बड़ा हादसा टला
🔳 आए दिन थुआ की पहाड़ी से पत्थर गिरने से दहशत में क्षेत्रवासी
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

बारिश के साथ ही गरमपानी खैरना बाजार से सटी थुआ की पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरु हो जा रहे है। बाजार क्षेत्र में देवी मंदिर के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थरों से बाजार में अफरा तफरी मच गई। बाजार में खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की राहगीर व दुकानदार चपेट में नही आए और बड़ा हादसा टल गया। आए दिन बाजार क्षेत्र में पहाड़ी से पत्थरों के गिरने से स्थानीय लोग दहशत में हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मध्य रात्रि से कोसी घाटी में बारिश का दौर शुरु हो गया। गुरुवार सुबह तेज बारिश के बीच गरमपानी स्थित देवी मंदिर के समीप थुआ की पहाड़ी दरक गई। जोरदार आवाज के साथ पहाड़ी से पत्थर बाजार क्षेत्र की ओर गिरने शुरु हो गए। पहाड़ी से पत्थरों के गिरने से बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया। व्यापारियों व राहगीरों ने बचने को सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ लगा दी। पहाड़ी से गिरा बड़ा पत्थर बाजार में हाइवे किनारे खड़ी कार से जा टकराया। कार सवारों ने भी भागकर जान बचाई। काफि देर तक पत्थरों के गिरने से हाइवे पर आवाजाही कर रहे वाहन चालकों ने भी सुरक्षा के मद्देनजर वाहन रोक लिए। कुछ देर बाद पत्थरों के गिरने का क्रम थमने के बाद आवाजाही शुरु हुई। बाजार क्षेत्र में आए दिन पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों से खतरा बढ़ गया है। क्षेत्रवासियों में भी दहशत व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने खतरे वाले स्थानों पर सुरक्षा के ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *